आपके डिवाइस के कीपैड साउंड से हैक हो सकता है अकाउंट, हैकर्स ऐसे लगा सकते हैं सेंध

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 21, 2019 04:32 PM2019-08-21T16:32:46+5:302019-08-21T16:36:43+5:30

साइबर हैकिंग के कई मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। हैकर्स ने अब आपके अकाउंट में सेंध लगाने के लिए नया तरीका खोजा है। हैकर्स अब आपके कंप्यूटर या स्मार्टफोन के कीपैड की आवाज को रिकॉर्ड कर अकाउंट को हैक कर सकते हैं।

How to safe your Computer and smartphone from hacker, Hackers work out your online passwords just from the sound of your keystrokes | आपके डिवाइस के कीपैड साउंड से हैक हो सकता है अकाउंट, हैकर्स ऐसे लगा सकते हैं सेंध

How to safe your Computer and smartphone from hacker

Highlightsमोबाइल फोन के कीपैड की आवाज रिकॉर्ड कर अकाउंट को हैक कर लिया गयापब्लिक प्लेस पर जैसे कॉफी शॉप, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, आदि जगह पर लैपटॉप का इस्तेमाल करना घातक साबित हो सकता हैलोगों के टाइप किए हुए शब्दों को 41 प्रतिशत की दर से सही अंदाजा लगा सकते हैं

साइबर अपराधियों के बारे में आए दिन हमें कुछ ना कुछ नया सुनने को मिल जाता है। हैकर्स के पास कई रास्ते हैं, जिससे वह आपकी जानकारी चुराकर उसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि हैकर्स आपके कीपैड की आवाज से भी आपके पासवर्ड और कई महत्वपूर्ण जानकारी हैक कर सकते है।

टाइपिंग से जान लेते हैं पासवर्ड 

साइबर हैकिंग का एक नया मामला सामने आया है जहां मोबाइल फोन के कीपैड की आवाज रिकॉर्ड कर अकाउंट को हैक कर लिया गया। ऐसे में पब्लिक प्लेस पर जैसे कॉफी शॉप, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, आदि जगह पर लैपटॉप का इस्तेमाल करना घातक साबित हो सकता है क्योंकि पब्लिक वाई-फाई से हम डेटा ट्रांसफर करते हैं जिसके चलते हैकर्स को फायदा मिलता है।

mobile-keypad
mobile-keypad

स्मार्टफोन से रिकॉर्ड कर सकते है टाइपिंग की आवाज

टेक्सास स्थिति साउथर्न मेथोडिस्ट विश्वविद्यालय के साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने यह पाया कि किसी भी कीबोर्ड पर टाइपिंग के समय होने वाली आवाज को एक स्मार्टफोन के जरिए सफलतापूर्वक रिकॉर्ड किया जा सकता है। जिससे बाद में यह भी पता चल सकता है कि कीबोर्ड से क्या लिखा गया था।

शोधकर्ताओं ने इस शोध के दौरान सफलतापूर्वक कई शब्दो का अंदाजा भी लगाया। यह नतीजे इस लिए भी चौकाने वाले हैं क्योंकि यह सब एक ऐसे कमरे में हुआ जहां काफी लोग मौजूद थे और अलग-अलग लैपटॉप ओर स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे थे,साथ ही बातें भी कर रहे थे।

mobile-keypad
mobile-keypad

इस विषय का अध्यन कर रहे प्रोफेसर एरिक लार्सन ने कहा कि हम लोगों के टाइप किए हुए शब्दों को 41 प्रतिशत की दर से सही अंदाजा लगा सकते हैं, और इस दर को 41 प्रतिशत से बढ़ाया भी जा सकता है।प्रोफेसर लार्सन ने यह भी कहा कि स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों को ग्राहक की निजी जानकारी की सुरक्षा पर और ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।

Web Title: How to safe your Computer and smartphone from hacker, Hackers work out your online passwords just from the sound of your keystrokes

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे