अब आपका वॉट्सऐप फिंगरप्रिंट से होगा लॉक-अनलॉक, जानिए इस नए फीचर को एक्टिवेट करने की आसान ट्रिक

By ज्ञानेश चौहान | Published: September 13, 2019 03:31 PM2019-09-13T15:31:34+5:302019-09-13T15:34:35+5:30

फिंगरप्रिंट लॉक फीचर के जरिए अब यूजर अपने स्मार्टफोन के फिंगरप्रिंट स्कैनर से वॉट्सऐप को लॉक कर सकते हैं। इस फीचर को कंपनी ने टच आईडी के नाम से कुछ महीनों पहले ही रोलआउट किया था।

How to enable fingerprint unlock feature in WhatsApp beta for Android | अब आपका वॉट्सऐप फिंगरप्रिंट से होगा लॉक-अनलॉक, जानिए इस नए फीचर को एक्टिवेट करने की आसान ट्रिक

अब आपका वॉट्सऐप फिंगरप्रिंट से होगा लॉक-अनलॉक, जानिए इस फीचर को एक्टिवेट करने की आसान ट्रिक

Highlightsफिंगरप्रिंट लॉक फीचर को यूज करके अपने वॉट्सऐप को और ज्यादा सेफ रख सकते हैं।एंड्रॉइड के लिए यह फीचर अभी वॉट्सऐप के बीटा वर्जन में मिल रहा है।

भारत समेत दुनियाभर में करोड़ों लोग वॉट्सऐप का यूज करते हैं। लोगों की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को बेहतर बनाने के लिए वॉट्सऐप नए-नए फीचर लाता रहता है। इस बार भी कंपनी  ने एक नया फीचर एड किया है जिसका नाम है 'Fingerprint Lock Feature'। इस फीचर के जरिए यूजर स्मार्टफोन के फिंगरप्रिंट स्कैनर से अपने वॉट्सऐप को लॉक कर सकते हैं।

फिंगरप्रिंट लॉक फीचर को कंपनी ने टच आईडी के नाम से कुछ महीनों पहले ही रोलआउट किया था। एंड्रॉइड के लिए यह फीचर अभी वॉट्सऐप के बीटा वर्जन में मिल रहा है। इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि कैसे फिंगरप्रिंट लॉक फीचर को यूज करके अपने वॉट्सऐप को और ज्यादा सेफ रख सकते हैं।

एंड्रॉइड फोन पर फिंगरप्रिंट लॉक एक्टिवेट करने का तरीका

वॉट्सऐप ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए यह फीचर अभी बीटा वर्जन में उपलब्ध कराया है। अगर आप वॉट्सऐप का बीटा वर्जन 2.19.221 यूज करते हैं तो इस इस फीचर को आप एक्टिवेट कर सकते हैं।

ऐसे करें एक्टिवेट
- सबसे पहले वॉट्सऐप के अकाउंट सेटिंग में जाएं।
- सेटिंग में दिए गए प्राइवेसी ऑप्शन पर टैप करके सबसे नीचे मौजूद फिंगरप्रिंट लॉक ऑप्शन पर जाएं।
- फिंगरप्रिंट लॉक ऑप्शन पर टैप करते ही आपके फोन पर यह फीचर ऐक्टिवेट हो जाएगा।
- यहां आप यह भी डिसाइड कर सकते हैं कि आपको वॉटस्ऐप को कितने देर में लॉक करना है।
- इसके लिए आपको तीन ऑप्शन इमीडियेट, 1 मिनट या 30 मिनट का ऑप्शन मिलता है।

आईफोन पर फिंगरप्रिंट लॉक एक्टिवेट करने का तरीका

अगर आप आईफोन में वॉट्सऐप का बीटा वर्जन 2.19.221 यूज करते हैं तो इस फीचर को एक्टिवेट कर सकते हैं। इस फीचर को कैसे एक्टिवेट करना है इसके स्टेप्स हम आपको नीचे बता रहे हैं...

- सबसे पहले वॉट्सऐप के सेटिंग्स ऑप्शन में जाएं।
- इसके बाद सेटिंग में दिए गए प्राइवेसी ऑप्शन में जाएं।
- यहां नीचे स्क्रॉल करने पर आपको ऑन-ऑफ टॉगल के साथ स्क्रीन लॉक का ऑप्शन मिलेगा, इस टॉगल को ऑन कर दें।
- अगर आपका आईफोन टच आईडी सपोर्ट करता है तो फिंगरप्रिंट लॉक फीचर एक्टिवेट हो जाएगा।
 

Web Title: How to enable fingerprint unlock feature in WhatsApp beta for Android

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे