Whatsapp पर नहीं दिखाना चाहते हैं रियल Last Seen, इस ट्रिक से गर्लफ्रेंड को नहीं लगेगी भनक
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: May 18, 2018 18:51 IST2018-03-06T14:10:59+5:302018-05-18T18:51:08+5:30
हम आपके लिए एक मजेदार ट्रिक लेकर आए हैं जिसके जरिए आप व्हाट्सऐप पर फेक Last Seen बना सकते हैं।

Whatsapp पर नहीं दिखाना चाहते हैं रियल Last Seen, इस ट्रिक से गर्लफ्रेंड को नहीं लगेगी भनक
व्हाट्सऐप दुनिया की एक पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। व्हाट्सऐप अपने यूजर्स की सुविधा के लिए हर रोज नए-नए फीचर्स जारी करता रहता है। जहां एक ओर लोगों में इस ऐप के प्रति क्रेज बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ व्हाट्सऐप के कुछ फीचर्स यूजर्स के लिए बड़ी परेशानी पैदा कर देते हैं। व्हाट्सऐप में ऐसा ही एक फीचर है Last Seen। ऐप के इस फीचर से यूजर्स को काफी परेशानियां भी झेलनी पड़ती है।
उदाहरण के तौर पर अगर आप व्हाट्सऐप पर कुछ काम के लिए ऑनलाइन आए हैं, लेकिन अपने दोस्त के मैसेज का रिप्लाई करने का समय आपको नहीं मिला तो ऐसे में हो सकता है कि आपका दोस्त आपसे नाराज हो जाए और आपकी दोस्ती में खटास आ सकती है। साथ ही यदि आप अपने लास्ट सीन को हाईड करते हैं तो आप भी किसी का लास्ट सीन नहीं देख पाएंगे।
इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy S9 व Galaxy S9+ भारत में आज होंगे लॉन्च, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग
ऐसे में हम आपके लिए एक मजेदार ट्रिक लेकर आए हैं जिसके जरिए आप व्हाट्सऐप पर फेक Last Seen बना सकते हैं।
व्हाट्सऐप में ले मैसेज का बैकअप
व्हाट्सऐप में फेक लास्ट सीन क्रिएट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने व्हाट्सएप मैसेज का बैकअप लेना होगा। बैकअप लेने के लिए आपको व्हाट्सऐप में सेटिंग्स में जाना होगा। फिर व्हाट्सऐप के चैट सेटिंग्स में जाएं और इसके बाद बैकअप कन्वर्सेशन का ऑप्शन सेलेक्ट करें। बैकअप लेने के बाद दिए गए दूसरे स्टेप्स को फॉलो करें।
महज 5 स्टेप्स में व्हाट्सऐप में फेक सीन को करें क्रिएट
स्टेप 1- इसके लिए आपको फोन में GBWhatsApp+Apk ऐप डाउनलोड करना होगा। आपको बता दें कि ये व्हाट्सऐप का ही एक मॉडिफाइड वर्जन है। आपको इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको इसे ओरिजनल व्हाट्सऐप से रिप्लेस करना होगा।
स्टेप 2- GBWhatsApp+Apk को डाउनलोड करने के बाद फोन में इंस्टॉल करें। इसके बाद इस ऐप को खोल कर मेन्यू पर क्लिक करें।
स्टेप 3- ऐप को ओपन करने के बाद यहां आपको कई ऑप्शन मिलेंगे। यहां आपको प्राइवेसी ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
इसे भी पढ़ें: व्हाट्सऐप पर की ऐसी गलती तो खानी पड़ सकती है जेल की हवा, ऐसे बचें...
स्टेप 4- यहां आपको हाईड ऑनलाइन स्टेट्स का ऑप्शन नजर आएगा, जिस पर टैप करना है।
स्टेप 5- जैसे ही आप हाईड ऑनलाइन स्टेट्स पर टैप करेंगे आपका Last Seen रिकॉर्ड हो जाएगा और वही टाइम आपके Last Seen के तौर पर शो होगा।



