Gmail में अनचाहे ईमेल्स को इस तरह करें ब्लॉक

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 2, 2018 02:32 PM2018-01-02T14:32:53+5:302018-01-02T15:23:54+5:30

जीमेल ने ऐसी व्यवस्था की है कि आप जिसके ईमेल्स नहीं चाहते हैं, उसे ब्लॉक कर सकते हैं।

How to Block Someone on Gmail | Gmail में अनचाहे ईमेल्स को इस तरह करें ब्लॉक

जींमेल

मौजूदा समय में लगभग सभी लोग जीमेल का इस्तेमाल करते हैं। अब भी निजी और जरूरी ईमेल्स के लिए लोग जीमेल को ही यूज करते हैं। यानी कि जीमेल हमारे रोजमर्रा की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन यही खास चीज आपके लिए परेशानी का सबब बन जाए तो! कई बार जरूरत से ज्यादा ईमेल भी आपके लिए परेशानी बन जाते है।

कई सारे ईमेल्स ऐसे होते हैं जो फिशिंग या दूसरे हैकिंग ट्रिक्स के जरिए आपके सिस्टम और डाटा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा कई फेक ईमेल से आपके जीमेल का इनबॉक्स भी भर जाता है साथ ही ये मेल्स आपकी डाटा के लिए खतरा भी हो सकती है। ऐसे में ये ईमेल आपको भारी नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। कई बार ऐसा होता है जब आपके द्वारा मेल सर्विस को अनसब्सक्राइब करने के बावजूद भी आपको ईमेल्स आते रहते हैं।

इसी समस्या से बचने के लिए जीमेल ने ऐसी व्यवस्था की है कि आप जिसके ईमेल्स नहीं चाहते हैं, उसे ब्लॉक कर सकते हैं। 

अनचाहे ईमेल को यूं ब्लॉक करें 

1. सबसे पहले गूगल पर अपनी ईमेल आईडी पासवर्ड की मदद से अकाउंट लॉगिन करें

2. जिस भी ईमेल भेजने वाले व्यक्ति, ग्रुप या सर्विस प्रोवाइडर को ब्लॉक करना है, उसे सर्च करें

3. अब उस ईमेल को ओपन करें

4. इसके बाद भेजने वाले के नाम/एड्रेस के नीचे दिख रहे एरो के निशान पर क्लिक करें

5. यहां से ब्लॉक 'Sender's name/address' विकल्प को चुनें

इस तरह से आप अनचाहे ईमेल्स या सिलेक्टिव यूजर्स से आने वाले ईमेल्स से बच सकेंगे और सुरक्षित रहेंगे।

Web Title: How to Block Someone on Gmail

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे