48MP कैमरा के साथ Honor View 20 लॉन्च, ये हैं खास फीचर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 23, 2019 11:29 AM2019-01-23T11:29:24+5:302019-01-23T12:03:15+5:30

Honor ने अपना नया स्मार्टफोन Honor View 20 को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन सबसे पहले चीन में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की खास बात है कि इसमें 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर और सेकेंडरी टाइम ऑफ फ्लाइट (ToF) सेंसर है। स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 29 जनवरी को लॉन्च किए जाने की खबर है।

Honor View 20 Launched with 48 Megapixel Rear Camera: Everything to know | 48MP कैमरा के साथ Honor View 20 लॉन्च, ये हैं खास फीचर्स

Honor View 20 Launched with 48 Megapixel Rear Camera

Highlights29 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा Honor View 20इसमें 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर और सेकेंडरी टाइम ऑफ फ्लाइट (ToF) सेंसर हैइनबिल्ट स्टोरेज के भी दो विकल्प हैं- 128 जीबी और 256 जीबी

चीनी कंपनी हुआवे के सब ब्रांड Honor ने अपना नया स्मार्टफोन Honor View 20 को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन सबसे पहले चीन में लॉन्च किया गया था। चीन में इस स्मार्टफोन को  Honor V20 नाम से पेश किया गया है। इसी का ग्लोबल वेरिएंट ऑनर व्यू 20 है। इस स्मार्टफोन की खास बात है कि इसमें 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर और सेकेंडरी टाइम ऑफ फ्लाइट (ToF) सेंसर है। स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 29 जनवरी को लॉन्च किए जाने की खबर है। भारत में इसकी प्री बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। Honor View 20 को एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।


Honor View 20 की कीमत

कीमत की अगर बात करें तो ऑनर व्यू 20 को 569 यूरो (करीब 46,100 रुपये) या 499 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (करीब 46,100 रुपये) को शुरूआती कीमत में पेश किया गया है। इस कीमत पर फोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 649 यूरो (करीब 52,500 रुपये) या 579 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (करीब 53,500 रुपये) रखी गई है। 6 जीबी रैम वाला वेरिएंट मिडनाइट ब्लैक और सेफायर ब्लू रंग में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Moschino Co-Design एडिशन को फेंटम ब्लू और फेंटम रेड कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।

Honor View 20 Global Launch watch the live stream today | Honor View 20 आज होगा लॉन्च, 48MP कैमरा से लैस, ऐसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग
 
Honor View 20 के स्पेसिफिकेशन

Honor View 20 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित मैजिक यूआई 2.0.1 पर चलेगा। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2310 पिक्सल) टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। इसमें कंपनी के लेटेस्ट 7एनएम ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। रैम के दो विकल्प हैं- 6 जीबी और 8 जीबी। इनबिल्ट स्टोरेज के भी दो विकल्प हैं- 128 जीबी और 256 जीबी। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए कोई सपोर्ट नहीं है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Honor View 20 में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर है। यह प्राइमरी सेंसर एफ/1.8 अपर्चर, 960 फ्रेम प्रति सेकेंड स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट, ऑटोफोकस, एआई एचडीआर और एलईडी फ्लैश से लैस है। इसके साथ 3D Time of Flight (ToF) सेंसर भी काम करेगा। इस पर इमेज का डेप्थ कैपचर करने की जिम्मेदारी है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह फिक्स्ड फोकस सेंसर है। एआई फोटो, नाइट सीन, पोर्ट्रेट, फन एआर, टाइम-लैप्स फोटोग्राफी और स्लो-मोशन जैसे कैमरा फीचर इस फोन का हिस्सा हैं।

Honor View 20

हॉनर व्यू20 की बैटरी 4,000 एमएएच की है। यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी ने पहले ही बताया था कि Honor View 20 लिंक टर्बो टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस तकनीक की मदद से फोन अपने आप ही डेटा और वाई-फाई के बीच स्विच कर लेता है। ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर फोन का हिस्सा हैं। इस फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिए गए हैं।

English summary :
Huawei sub-brand Honor launched its new smartphone Honor View 20. In China this smartphone has been introduced as Honor V20. Honor View 20 has 48 megapixel rear camera. Know Honor View 20 special features, specifications, Price and How to buy on Amazon India.


Web Title: Honor View 20 Launched with 48 Megapixel Rear Camera: Everything to know

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे