5000mAh बैटरी वाला Honor Note 10 लॉन्च, 6.95 इंच डिस्प्ले और टर्बो टेक्नोलॉजी है खास

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 1, 2018 01:10 PM2018-08-01T13:10:09+5:302018-08-01T13:10:09+5:30

Honor Note 10 में "द नाइन लिक्विड टेक्नोलॉजी" भी है। हॉनर नोट 10 के लॉन्च इवेंट में Honor ने एक डॉक की भी झलक दी जो लेटेस्ट फोन के यूएसबी टाइप-सी के जरिए किसी भी आम एचडीटीवी को स्मार्ट डिस्प्ले में तब्दील कर देता है।

Honor Note 10 Mid-Range Smartphone Launched With 7 inch Display, 5000mAh Battery | 5000mAh बैटरी वाला Honor Note 10 लॉन्च, 6.95 इंच डिस्प्ले और टर्बो टेक्नोलॉजी है खास

5000mAh बैटरी वाला Honor Note 10 लॉन्च, 6.95 इंच डिस्प्ले और टर्बो टेक्नोलॉजी है खास

HighlightsHonor Note 10 की कीमत 2,799 चीनी युआन से शुरू होती हैHonor Note 10 में हाइसिलिकन किरिन 970 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है13 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से लैस है हॉनर नोट 10

नई दिल्ली, 1 अगस्त: Honor कंपनी ने अपने स्मार्टफोन में विस्तार करते हुए एक और स्मार्टफोन को बाजार में उतारा है। कंपनी ने अपने स्मार्टफोन Honor Note 10 को चीन में लॉन्च कर दिया है। ऑनर नोट 10 कई खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लैस है। फोन की खासियतों की अगर बात करें तो ऑनर ब्रांड का यह स्मार्टफोन 6.95 इंच के फुल-एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा फोन में जीपीयू टर्बो टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया है। कंपनी ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक ट्वविटर अकाउंट के जरिए भी दी है।


ऑनर नोट 10 फोन में एमोलेड डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है जो 18.5:9 आस्पेक्ट रेशियो से लैस है। हैंडसेट में डॉल्बी पैनोरमिक ऑडियो से लैस ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स हैं। इसके अलावा एआई सपोर्ट वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है। Honor Note 10 में "द नाइन लिक्विड टेक्नोलॉजी" भी है। हॉनर नोट 10 के लॉन्च इवेंट में Honor ने एक डॉक की भी झलक दी जो लेटेस्ट फोन के यूएसबी टाइप-सी के जरिए किसी भी आम एचडीटीवी को स्मार्ट डिस्प्ले में तब्दील कर देता है। यह बहुत हद तक सैमसंग के डैक्स की तरह काम करता है।

Honor Note 10 कीमत

चीनी बाजार में ऑनर नोट 10 की कीमत 2,799 चीनी युआन (करीब 28,100 रुपये) से शुरू होती है। इस कीमत पर फोन का 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को खरीदा जा सकता है। वहीं, Honor Note 10 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको 3,199 चीनी युआन (करीब 32,100 रुपये) देने होंगे। इसके अलावा फोन का एक 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट भी पेश किया गया है जो 3,599 चीनी युआन (करीब 36,100 रुपये) में बेचा जाएगा। इस हैंडसेट को मिडनाइनट ब्लैक, फैंटम ब्लू और लिली व्हाइट रंग में उपलब्ध कराया गया है।

ऑनर नोट 10 के स्पेसिफिकेशन एक नजर में
डिस्प्ले6.95 इंच
प्रोसेसर2.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल
रियर कैमरा24-मेगापिक्सल
रिज़ॉल्यूशन2220x1080 पिक्सल
रैम6 जीबी
ओएसएंड्रॉ़यड 8.1
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता5000 एमएएच

Honor Note 10 स्पेसिफिकेशन

ऑनर नोट 10 में 6.95 इंच का फुल-एचडी+ (2220x1080 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। गौर करने वाली बात है कि इस डिस्प्ले पैनल में नॉच डिजाइन को अमल में नहीं लाया गया है। फोन के अंदर हाइसिलिकन किरिन 970 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जो जीपीयू टर्बो तकनीक से लैस है। फोन में 6 जीबी और 8 जीबी रैम दिए गए हैं। Honor Note 10 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 24 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का। सेंसर आर्टिफिशियल इमेज स्टेबलाइज़ेशन और एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आते हैं। दोनों ही सेंसर एफ/1.8 अपर्चर वाले हैं। सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। यह एआई मोड और फेस अनलॉक फीचर से लैस है। ड्यूल सिम Honor Note 10 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.2 पर चलेगा।

हॉनर नोट 10 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी और 128 जीबी है। दोनों ही वेरिएंट माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो स्मार्टफोन 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी से लैस है। फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं है। हैंडसेट में यूएसबी टाइप-सी टू 3.5 एमएम हेडफोन जैक कनवर्टर भी मिलेगा। पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। स्मार्टफोन की बैटरी 5000 एमएएच की है और इसका डाइमेंशन 177x85.7.65 मिलीमीटर है।

 

टेक्नोलॉजी और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Honor Note 10 Mid-Range Smartphone Launched With 7 inch Display, 5000mAh Battery

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे