4 कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ Honor 9 lIte, फीचर्स है दमदार और कीमत है कम

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 17, 2018 05:00 PM2018-01-17T17:00:54+5:302018-01-17T17:49:25+5:30

हॉनर 9 लाइट स्मार्टफोन को रैम और स्टोरेज के आधार पर दो वेरिएंट में पेश किया गया है।

honor 9 lite smartphone with four cameras launched in India | 4 कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ Honor 9 lIte, फीचर्स है दमदार और कीमत है कम

4 कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ Honor 9 lIte, फीचर्स है दमदार और कीमत है कम

Highlightsफोन के दोनों वेरिएंट एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट और हॉनर इंडिया स्टोर पर फ्लैश सेल के जरिए उपलब्ध होगी।ऑनर में ड्यूल रियर कैमरा और ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन ऑनर 9 लाइट को लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस की खास बात यह है कि यह फोन 4 कैमरे से लैस है। यानी कि फोन के फ्रंट और रियर में 2-2 कैमरे दिए गए हैं। हालांकि, यह कंपनी का चार कैमरे वाला पहला डिवाइस नहीं है। इससे पहले कंपनी ने 4 कैमरे के साथ ऑनर 9i को बाजार में पेश किया है। 

ऑनर 9 लाइट फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा। रैम और स्टोरेज के आधार पर ऑनर 9 लाइट के दो वेरिएंट पेश किए गए हैं। इस हैंडसेट को बीते साल दिसंबर में चीन में लॉन्च किया गया था। यह फोन तीन रंगों में उपलब्ध होगा, जिसमें सफायर ब्लू, ग्लेशियर ग्रे और मिडनाइट ब्लैक रंग शामिल हैं।

Honor 9 Lite की भारत में कीमत व लॉन्च ऑफर

स्मार्टफोन के कीमत पर अगर गौर करें तो, ऑनर 9 लाइट के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज की कीमत भारत में 10,999 रुपये रखी गई है। वहीं, इसके 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। फोन के दोनों वेरिएंट एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट और ऑनर इंडिया स्टोर पर फ्लैश सेल के जरिए उपलब्ध होगी। कंपनी ने इसकी पहली फ्लैश सेल 21 जनवरी, रविवार को रात 12 बजे से शुरू करेगी। जबकि दूसरी फ्लैश सेल 22 जनवरी को दोपहर 12 बजे और तीसरी फ्लैश सेल 23 जनवरी को दोपहर 12 बजे होगी। आपको बता दें कि कंपनी ने चीन में इसके 4 जीबी रैम वेरिएंट भी पेश किया था। हालांकि, भारत में इसके 3 जीबी रैम को ही लॉन्च किया गया है।

फोन पर मिल रहे लॉन्च ऑफर की बात करें तो ऑनर 9 लाइट खरीदने वाले यूजर्स को सिटीबैंक डेबिट व क्रेडिट कार्ड के साथ 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

Honor 9 Lite स्पेसिफिकेशन

ऑनर 9 लाइट एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है। यह एंड्रॉयड 8.0 ओरियो आधारित कंपनी की लेटेस्ट ईएमयूआई 8.0 पर चलता है। नए हैंडसेट में 5.65 इंच फुल एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। हॉनर 9 लाइट में ऑक्टा-कोर हुवावे हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर है। फोन 3 जीबी व 4 जीबी रैम वेरिएंट में मिलता है।

Honor 9 Lite में रैम और स्टोरेज

स्टोरेज की बात करें तो ऑनर 9 लाइट 32 जीबी व 64 जीबी के दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है। दोनों की स्टोरेज को 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव है। फोन में हाइब्रिड ड्यूल सिम सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में ब्लूटूथ, वाई-फलाई 802.11 बी/जी/एन, 4जी वीओएलटीई,जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी (ओटीजी के साथ) और 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिए गए हैं। सेंसर की बात करें तो फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर और मैग्नेटोमीटर व प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं।

Honor 9 का कैमरा है खास

कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा और ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया गया है। यानी कि फोन में कुल 4 कैमरे दिए गए हैं। इसके रियर में एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का होगा। रियर कैमरा पीडीएएफ सपोर्ट करता है। वहीं फ्रंट कैमरा भी एक 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्लस का होगा। कैमरे में आपको 3D ब्यूटी, बोकेह इफेक्ट, पैनोरमा जैसे मोड भी मिलेंगे।

ऑनर 9 लाइट में 3000 एमएएच की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि बैटरी 3G पर 20 घंटे तक का टॉक टाइम और 24 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी। इसके अलावा हैंडसेट के 2 घंटे और 20 मिनट में ही पूरी तरह से चार्ज हो जाने का दावा है। ऑनर 9 लाइट का डाइमेंशन 151x71.9x7.6 मिलीमीटर और वज़न 149 ग्राम है।

Web Title: honor 9 lite smartphone with four cameras launched in India

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे