Honor 10 Lite हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 22, 2018 11:04 AM2018-11-22T11:04:52+5:302018-11-22T11:04:52+5:30

ऑनर 10 लाइट की खासियतों की अगर बात करें तो यह 6.21 इंच के डिस्प्ले, वाटरड्रॉप नॉच, किरिन 710 प्रोसेसर, 6 जीबी तक रैम और अन्य फीचर्स के साथ आता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता है।

Honor 10 Lite Launched in China With Dual Cameras: Price, Specifications | Honor 10 Lite हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Honor 10 Lite Launched in China

HighlightsHonor 10 Lite में रियर पर दो कैमरे दिए गए हैंयह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता हैHonor 10 Lite में हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है

लंबे समय सुर्खियों में बने रहने के बाद आखिरकार चीनी कंपनी ऑनर ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Honor 10 Lite को लॉन्च कर दिया है। हुआवे के सब-ब्रैंड ऑनर का यह स्मार्टफोन Honor 10 का लाइट वर्जन है। स्मार्टफोन को फिलहाल चीनी बाजार में पेश किया गया है। बता दें कि भारत में कंपनी ऑनर 10 पहले से मौजूद है। ऐसे में इस फोन के भारतीय बाजार में उतारे जाने की उम्मीद हम कर सकते हैं।

Honor 10 Lite की खासियतें

ऑनर 10 लाइट की खासियतों की अगर बात करें तो यह 6.21 इंच के डिस्प्ले, वाटरड्रॉप नॉच, किरिन 710 प्रोसेसर, 6 जीबी तक रैम और अन्य फीचर्स के साथ आता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता है। फोन में ड्यूल रियर कैमरे दिए गए हैं। स्मार्टफोन ग्रेडिएंट ब्लू, ग्रेडिएंट रेड, लिली वैली व्हाइट और मैजिक नाइट ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

Honor 10 Lite
Honor 10 Lite

Honor 10 Lite स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में 6.21 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 415 पिक्सल प्रति इंच है। ऑनर 10 लाइट स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉम किरिन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज है। इसके 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट हैं। ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ आने वाला ऑनर 10 लाइट एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0.1 पर काम करता है। 

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए Honor 10 Lite में रियर पर दो कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और यह एफ/1.8 अपर्चर से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। दोनों ही वेरिएंट 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे।

Honor 10 Lite
Honor 10 Lite

Honor 10 Lite के कनेक्टिविटी फीचर में ड्यूल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2 एलई, 3.5 एमएम ऑडियो जैक,  जीपीएस/ ए जीपीएस और ग्लोनास शामिल हैं। एंबियंट लाइट सेंसर, कंपास, ग्रेविटी सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन की बैटरी 3,400 एमएएच की है। इसका डाइमेंशन 154.8x73.64x7.95 मिलीमीटर है और वज़न 162 ग्राम।

Honor 10 Lite कीमत

चीनी बाजार में ऑनर 10 लाइट की कीमत 1399 चीनी युआन (करीब 14,400 रुपये) से शुरू होती है। कंपनी ने इस कीमत पर 4 जीबी रैम/ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट को उपलब्ध कराया है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,699 चीनी युआन (करीब 17,500 रुपये) में बेचा जाएगा है। Honor 10 Lite का एक और वेरिएंट कंपनी ने पेश किया है जो 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 1899 चीनी युआन (करीब 19,500 रुपये) है।

Web Title: Honor 10 Lite Launched in China With Dual Cameras: Price, Specifications

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे