HOMTOM ने भारत में लॉन्च किए H1, H3, H5 तीन नए स्मार्टफोन, फोन पर मिलेगी 3 साल की वारंटी

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 24, 2018 04:41 PM2018-08-24T16:41:04+5:302018-08-24T16:41:04+5:30

कंपनी ने इन तीनों डिवाइसों को ‘Smarterphone for Smarter India’ की टैगलाइन से पेश किया है। इन फोन के साथ कंपनी साल में दो बार स्क्रीन रिप्लेसमेंट की वारंटी दे रही है और 3 साल की वारंटी भी।

HOMTOM H1, H3, H5 three mid range Smartphones launched in India | HOMTOM ने भारत में लॉन्च किए H1, H3, H5 तीन नए स्मार्टफोन, फोन पर मिलेगी 3 साल की वारंटी

HOMTOM ने भारत में लॉन्च किए H1, H3, H5 तीन नए स्मार्टफोन, फोन पर मिलेगी 3 साल की वारंटी

Highlightsतीनों डिवाइसों को ‘Smarterphone for Smarter India’ की टैगलाइन से पेश किया हैHOMTOM ने भारतीय बाजार में H1, H3 और H5 स्मार्टफोन को लॉन्च किया हैये तीनों स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित है

नई दिल्ली, 24 अगस्त: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HOMTOM ने शुक्रवार को अपने तीन नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए हैं। कंपनी ने भारतीय बाजार में H1, H3 और H5 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कंपनी ने इन तीनों स्मार्टफोन को मिड रेंज सेगमेंट में पेश किया है। ये तीनों स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित है और किफायती कीमत में अच्छी डिस्प्ले, पावरफुल बैटरी लाइफ दी है।

बॉलीवुड एक्सट्रेस नेहा धूपिया ने इन तीनों स्मार्टफोन को दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किया। कंपनी ने इन तीनों डिवाइसों को ‘Smarterphone for Smarter India’ की टैगलाइन से पेश किया है। इन फोन के साथ कंपनी साल में दो बार स्क्रीन रिप्लेसमेंट की वारंटी दे रही है और 3 साल की वारंटी भी।

कीमत और उपलब्धता

HOMTOM ने H1, H3 और H5 स्मार्टफोन को क्रमश: 7,490 रुपये, 9,990 रुपये और 10,990 रुपये में लॉन्च किया है। कंपनी ने फिलहाल इस डिवाइस की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

HOMTOM H1 के स्पेसिफिकेशंस

इस स्मार्टफोन में 5.5इंच Incell HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 640*1280 पिक्सल का है। फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी की स्टोरेज है। इसके अलावा स्मार्टफोन के बैक पर 13+2 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर है। 4G ड्यूल सिम के साथ आ रहा यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर ऑपरेट होता है। फोन में 3000mAh की बैटरी है और यह OTG सपोर्ट के साथ आता है।

HOMTOM H3 के स्पेसिफिकेशंस

तीन साइड बेजल लैस स्मार्टफोन में 5.5इंच Incell HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720*1440 पिक्सल का है। फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी की स्टोरेज है। इसके अलावा स्मार्टफोन के बैक पर 13+2 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर है। 4G ड्यूल सिम के साथ आ रहा यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर ऑपरेट होता है। फोन में 3500mAh की बैटरी है। इस फोन के साथ भी तीन साल की वारंटी मिल रही है।

HOMTOM H5 के स्पेसिफिकेशंस

3 साल की वारंटी के साथ आ रहे इस स्मार्टफोन में 5.5इंच Incell HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720*1440 पिक्सल का है। फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी की स्टोरेज है। इसके अलावा स्मार्टफोन के बैक पर 16+2 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर है। 4G ड्यूल सिम के साथ आ रहा यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर ऑपरेट होता है। फोन में 3300mAh की बैटरी है।

Web Title: HOMTOM H1, H3, H5 three mid range Smartphones launched in India

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे