Nokia ने लॉन्च किया 15 घंटे बैटरी बैकअप देने वाला फोन

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 4, 2019 05:28 PM2019-01-04T17:28:48+5:302019-01-04T17:28:48+5:30

Nokia 106 (2018) फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि एक बार चार्ज करने पर यह फोन 15 घंटो तक का बैकअप देता है। नोकिया के इस फोन की कीमत सिर्फ 1,299 रुपये है। फोन को डार्क ब्राउन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है।

HMD Global Announced Nokia 106 New Feature Phone For Indian Market | Nokia ने लॉन्च किया 15 घंटे बैटरी बैकअप देने वाला फोन

HMD Global Announced Nokia 106 New Feature Phone

Highlightsफोन को Nokia के आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीद सकते हैंNokia 106 (2018) फोन एक बार चार्ज करने पर यह फोन 15 घंटो तक का बैकअप देता है Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर मिलेगा 10 प्रतिशत का डिस्काउंट

नोकिया फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने भारत में अपना नया फीचर फोन Nokia 106 (2018) लॉन्च कर दिया है। फोन को Nokia के आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीद सकते हैं। नोकिया 106 (2018) फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि एक बार चार्ज करने पर यह फोन 15 घंटो तक का बैकअप देता है। नोकिया के इस फोन की कीमत सिर्फ 1,299 रुपये है। फोन को डार्क ब्राउन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है।

अगर आप इस फोन को ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं और इसका पेमेंट Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। इतना ही नहीं अमेजन से इसे खरीदने पर आपको इसपर 5 प्रतिशत का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा।

Nokia 106 (2018)

लॉन्चिंग के दौरान HMD Global के उपाध्यक्ष और कंट्री हेड अजय मेहता ने कहा कि भारत फीचर फोन के मामले में एक महत्वपूर्ण बाजार है। कुछ हद तक ये बात सही भी है क्योंकि कई ऐसे लोग हैं जो स्मार्टफोन रखने के बाद भी फीचर फोन रखना पसंद करते हैं। इसका कारण ज्यादा बैटरी बैकअप है, ऐसे में HMD Global का यह फीचर फोन बेहतरीन है।

Nokia 106 (2018) feature Phone Now available on Flipkart and Amazon India | Nokia 106 (2018) फीचर फोन अब इस कीमत पर उपलब्ध, JioPhone से होगी भिड़ंत

Nokia 106 (2018) का स्पेसिफिकेशन और फीचर

इसमें 1.8 इंच का डिस्प्ले है जिसके नीचे की-बोर्ड दिया गया है। आप इस फोन में दो सिम लगा सकते हैं। इसके अलावा इसमें 4 एमबी की रैम है। यह फोन MTK6261D प्रोसेसर से पावर्ड है। कंपनी ने दावा किया है कि अगर इसे एक बार फुल चार्ज कर लेते हैं तो इसे पूरा दिन इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें क्लासिक स्नेक Xenzia गेम भी है। फोन की सबसे खास बात ये है कि इसमें आप 2,000 कॉन्टैक्ट्स को सेव कर सकते हैं। LED टॉर्च और FM रेडियो भी है।

Web Title: HMD Global Announced Nokia 106 New Feature Phone For Indian Market

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे