Hike ने लॉन्च किया Hike Total, बिना इंटरनेट के ही भेजिए मैसेज और पढ़िए खबरें

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: January 17, 2018 19:54 IST2018-01-17T19:49:51+5:302018-01-17T19:54:19+5:30

यूजर बिना इंटरनेट डाटा के भी मैच स्कोर और खबरों की जानकारी पा सकते हैं।

Hike Total app Lets You Send Messages Read News Without an Internet Connection | Hike ने लॉन्च किया Hike Total, बिना इंटरनेट के ही भेजिए मैसेज और पढ़िए खबरें

Hike

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Hike ने अपना नया प्रोडक्ट 'Hike Total' को लॉन्च किया है। इसकी मदद से यूजर बिना इंटरनेट डाटा के भी मैच स्कोर और खबरों की जानकारी पा सकते हैं। इसके साथ ही आप फोन रिचार्ज और इंटरनेट से जुड़ी सेवाओं का भी लाभ बिना इंटरनेट के उठा सकते हैं। हालांकि, हाइक टोटल को फिलहाल चुनिंदा एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में ही उपलब्ध कराया गया है। 'Hike Total' का लाभ उठाने के लिए यूजर को 1 रुपये का भुगतान करना होगा।

कंपनी के संस्थापक और CEO कविन भारती मित्तल ने बताया, ''कंपनी का उद्देश्य टोटल के जरिए ज्यादा से ज्यादा भारतीयों को ऑनलाइन लाना है।'' कंपनी का दावा है कि वह USSD-आधारित तकनीक के जरिए बिना इंटरनेट डाटा ट्रांसफर करने में फोन को सक्षम बनाएगी।



 

Hike Total इन फोन्स में होगा उपलब्ध

हाइक टोटल 1 मार्च से चुनिंदा स्मार्टफोन्स में उपलब्ध होगा। जिनमें इंटेक्स एक्वा लायंस एन1, एक्वा लायंस T1, एक्वा T1 लाइट और कार्बन A40 इंडियन जैसे स्मार्टफोन शामिल है। इन स्मार्टफोन पर Airtel, Aircel और BSNL के यूजर्स भारत भर में कहीं भी बिना डाटा के इंटरनेट सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे। इसी के साथ ही Hike Total के यूजर अगर इनमें से कोई भी स्मार्टफोन खरीदते हैं तो उन्हें कंपनी की ओर से दी जा रही सेवाओं पर खर्च करने के लिए 200 रुपये मिलेंगे। अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको हाइक टोटल की वेबसाइट पर जाकर साइन अप करना होगा।



 

Hike Total में इन सेवाओं का उठा पाएंगे लाभ

यूजर को हाइक टोटल की सारी सेवाओं का लाभ उनके रजिस्टर्ड नंबर से लॉगइन करने पर मिलेगा। हाइक टोटल में आप मैसेजिंग, खबरें, ज्योतिष, फोन रीचार्ज और मनी ट्रांसफर जैसी सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे वो भी बिना डाटा ऑन किए। इसके अलावा, यूजर हाइक वॉलेट से पैसे का लेन-देन, क्रिकेट स्कोर, रेलवे जानकारी भी ले सकेंगे, जिसके इस्तेमाल में आम तौर पर 100kb से 1MB डाटा खर्च होती है। USSD प्रोटोकॉल पर आधारित यह सेवा आपके मोबाइल ऑपरेटर का डाटा इस्तेमाल किए बिना आप तक पहुंचेगी।

Web Title: Hike Total app Lets You Send Messages Read News Without an Internet Connection

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे