Apple iPhone 11 पर इस बैंक ने दिया बंपर ऑफर, 64,900 का फोन ग्राहकों को मिलेगा 39,300 रुपये में

By रामदीप मिश्रा | Published: September 22, 2019 12:12 PM2019-09-22T12:12:30+5:302019-09-22T12:12:30+5:30

Apple’s iPhone 11 series: HDFC की ओर से खास ग्राहकों को दिया गया है, जिसमें iPhone 11 पर 6,000 रुपये या कैशबैक और iPhone 11 प्रो वेरिएंट पर 7,000 रुपये की छूट या कैशबैक की पेशकश की गई है।

HDFC Bank offer offer on Apple iPhone 11, iPhone 11 gets at Rs 39300 only | Apple iPhone 11 पर इस बैंक ने दिया बंपर ऑफर, 64,900 का फोन ग्राहकों को मिलेगा 39,300 रुपये में

File Photo

HighlightsApple की iPhone 11 सीरीज की बिक्री के लिए भारत में प्री-बुकिंग उपलब्ध है। इसकी बिक्री 27 सितंबर से शुरू होने वाली है।iPhone 11 सीरीज पर ग्राहकों आकर्षित करने के लिए आकर्षण ऑफर दिया जा रहा है। 

Apple की iPhone 11 सीरीज की बिक्री के लिए भारत में प्री-बुकिंग उपलब्ध है। इसकी बिक्री 27 सितंबर से शुरू होने वाली है। iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max अधिकृत Apple रिटेल स्टोर्स में ऑफलाइन उपलब्ध होंगे। इसके अलावा  फ्लिपकार्ट, अमेजन और पेटीएम मॉल पर ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं। वहीं, iPhone 11 सीरीज पर ग्राहकों आकर्षित करने के लिए आकर्षण ऑफर दिया जा रहा है। 

यह ऑफर HDFC बैंक की ओर से खास ग्राहकों को दिया गया है, जिसमें iPhone 11 पर 6,000 रुपये या कैशबैक और iPhone 11 प्रो वेरिएंट पर 7,000 रुपये की छूट या कैशबैक की पेशकश की गई है।

HDFC बैंक ने कई ऑफर दिए हैं। बैंक ने HDFC Bank Infinia Credit Card होल्डर्स के लिए खास पेशकश की है। HDFC की वेबसाइट पर SmartBuy ऑफर के अनुसार, 64GB वाले iPhone 11 पर 6,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा, लेकिन जो लोग HDFC बैंक के Infinia Credit Card होल्डर हैं, उन्हें 10X रिवॉर्ड पॉइंट भी हालांकि, HDFC बैंक की स्मार्ट बाई ऑफर वेबसाइट के अनुसार, 10X रिवॉर्ड पॉइंट सिस्टम EMI पर लागू नहीं होगा।

HDFC बैंक iPhone 11 खरीदने के लिए इस विशेष क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने वालों के लिए 19,600 रुपये तक के रिवॉर्ड पॉइंट दे रहा है। 6000 रुपये का कैशबैक मिलाकर ऑफर 25,600 रुपये का है, जिसके बाद फोन 39,300 रुपये मिलेगा। हालांकि iPhone 11 की भारत में शुरुआती कीमत 64,900 रुपये होगी। यह कीमत 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की होगी। iPhone 11 के 128GB वाले वेरियंट की भारत में कीमत 69,900 रुपए होगी। 

बता दें iPhone 11 में 6.1 इंच का LCD IPS HD डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन A13 बायोनिक प्रोसेसर से पावर्ड है। iPhone 11 तेज फेस आईडी को सपॉर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि iPhone XR के मुकाबले iPhone 11 की बैटरी 1 घंटे ज्यादा चलेगी। iPhone 11 के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, इसके बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप है। फोन के बैक में 12-12 मेगापिक्सल के 2 कैमरे दिए गए हैं। साथ ही कंपनी का यह फोन 30 मिनट तक के लिए 2 मीटर की डेफ्थ पर वाटर रेजिस्टेंट है। iPhone 11 ब्लैक, व्हाइट, लैवेंडर, रेड, ग्रीन और येलो कलर ऑप्शन में मिलेगा। 

Web Title: HDFC Bank offer offer on Apple iPhone 11, iPhone 11 gets at Rs 39300 only

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :iPhoneआइफोन