Facebook पर चल रहे 'BFF' की यह है सच्चाई, कमेंट का ग्रीन होना बताता है यह बात

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 23, 2018 05:07 PM2018-03-23T17:07:35+5:302018-03-23T17:16:42+5:30

फेसबुक पर डाटा को सुरक्षित रखने को लेकर कई वायरल पोस्ट होने लगे है जिनमें ये दावा किया जा रहा है कि पोस्ट पर BFF टाइप कर कमेंट करते ही आपको पता चल जाएगा कि आपका फेसबुक अकाउंट सुरक्षित है या नहीं।

Green Facebook BFF security test is completely fake | Facebook पर चल रहे 'BFF' की यह है सच्चाई, कमेंट का ग्रीन होना बताता है यह बात

Facebook पर चल रहे 'BFF' की यह है सच्चाई, कमेंट का ग्रीन होना बताता है यह बात

ब्रिटिश कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका की ओर से हाल में आई रिपोर्ट में फेसबुक द्वारा यूजर्स का डाटा लीक करने का मामला सामने आया है। इसके बाद से फेसबुक की मुश्किलें बढ़ गई है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी फेसबुक को लेकर काफी चर्चाएं चल रही है। दूसरी तरह, इस पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक मैसेज बड़ी तेजी से वायरल हो रही है।

दरअसल, फेसबुक पर डाटा को सुरक्षित रखने को लेकर कई वायरल पोस्ट होने लगे है जिनमें ये दावा किया जा रहा है कि पोस्ट पर BFF टाइप कर कमेंट करते ही आपको पता चल जाएगा कि आपका फेसबुक अकाउंट सुरक्षित है या नहीं।

 

सबसे मजेदार बात यह है कि इस तरह के पोस्ट में ज्यादातर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। वहीं, पोस्ट में कहा जा रहा है कि यूजर्स द्वारा BFF टाइप करने के बाद अगर आपका कमेंट 'ग्रीन' कलर में दिखें तो आपका फेसबुक अकाउंट सुरक्षित है और नहीं होते तो आपका अकाउंट खतरे में है। यानी कि आपका फेसबुक अकाउंट डाटा चोरी होने का डर है।

अक्सर सोशल मीडिया पर इस तरह के वायरल तस्वीर या वीडियो और कंटेंट देखने को मिलते हैं जिनमें यूजर्स बिना सोचे समझे उस पर कमेंट करते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, उसे बिना सोचे समझे फॉरवर्ड करने लगते हैं। आपको बता दें कि फेसबुक पर वायरल हो रहे इस मैसेज का आपके फेसबुक अकाउंट की सुरक्षा से कोई लेना देना नहीं है।

दरअसल, फेसबुक में एक फीचर 'Text Delight' ऐसा है जिसके तहत आप फेसबुक पर किसी भी पोस्ट के कमेंट बॉक्स में  BFF टाइप करेंगे तो यह हरे रंग का हो जाएगा और दो हाथ दिखाई देंगे। आपको बता दें कि 'BFF' का मतलब 'बेस्ट फ्रेंड फॉरऐवर' से है। जैसे आप जब फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में Best Wishes, Congratulations, You Got This लिखते हैं तो आपकी लिखी टेक्स्ट हाइलाइट हो जाती है और दूसरे कलर में दिखने लगती है। 

हम आपको यहीं सुझाव देंगे कि आप इस तरह के झांसे में न पड़े।

Web Title: Green Facebook BFF security test is completely fake

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे