गूगल ले आया ऐसा ऐप, बिना इंटरनेट और ब्लूटूथ के आपस में कनेक्ट होंगे दो डिवाइस

By विनीत कुमार | Published: March 23, 2021 02:17 PM2021-03-23T14:17:39+5:302021-03-23T14:17:39+5:30

गूगल का WifiNanScan ऐप वाई-फाई अवेयर (Wi-Fi Aware) प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करता है और दो डिवाइस को कनेक्ट करने की क्षमता रखता है।

Google WifiNanScan App for developers smartphone may connect without internet | गूगल ले आया ऐसा ऐप, बिना इंटरनेट और ब्लूटूथ के आपस में कनेक्ट होंगे दो डिवाइस

गूगल का WifiNanScan ऐप दो डिवाइस को बिना इंटरनेट के करता है कनेक्ट (फाइल फोटो)

Highlightsएंड्रॉयड 8 या उससे ऊपर के वर्जन में काम करेगा गूगल का WifiNanScan ऐपऐप की मदद से डाटा ट्रांसफर सहित आसपास के डिवाइस और यूजर्स को भी खोज सकेंगे वाई-फाई अवेयर (Wi-Fi Aware) प्रोटोकॉल का होता है इस ऐप में इस्तेमाल

गूगल (Google) ने एक नया ऐप लॉन्च किया है जिसकी मदद से आप बिना किसी इंटरनेट या ब्लूटूथ कनेक्शन के दो स्मार्टफोन को आपस में कनेक्ट सकता है। गूगल प्ले स्टोर पर WifiNanScan नाम के इस ऐप को लॉन्च किया गया है। ये ऐप दरसअल वाई-फाई अवेयर (Wi-Fi Aware) प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करते हुए दो स्मार्टफोन के बीच की दूरी को मापता है।

वाई-फाई अवेयर को नेबर अवेयरनेस नेटवर्किंग (NAN) भी कहा जाता है। ये प्रोटोकॉल एंड्रॉयड-8 और उससे आगे के सभी डिवाइस को केवल दूरी के आधार पर जोड़ने की क्षमता उपलब्ध कराता है। इसके लिए किसी और माध्यम जैसे इंटरनेट, ब्लूटूथ की जरूरत नहीं होती है।

फिलहाल WifiNanScan ऐप को डेवलपर्स, वेंडर्स, यूनिवर्सिटीज आदि के लिए एक रिसर्च, डेमोनस्ट्रेशन और टेस्टिंग टूल के रूप में डिज़ाइन किया गया है। यह आपको दो उपकरणों के बीच की दूरी जानने के लिए NAN का उपयोग भी करने देता है।

WifiNanScan से डिवाइस कनेक्ट करने की 15 मीटर की रेंज

गूगल ने बताया है कि दो फोन अगर एक से 15 मीटर की दूरी में हैं तो WiFi Aware/ NAN API के जरिए दोनों कनेक्ट किए जा सकते हैं। ऐसे में ऐप का इस्तेमाल डाटा ट्रांसफर सहित डिवासइस के बीच दूरी मापने के लिए किया जा सकता है। ऐप की मदद से बिना नेटवर्क प्रिंटर पर डॉक्यूमेंट भेज सकेंगे।

खास ये भी है कि ब्लूटूथ कनेक्शन के मुकाबले Wi-Fi Aware नेटवर्क कनेक्शन ज्यादा लंबी दूरी तक कनेक्शन देता है। ये कनेक्शन उन ऐप्स के लिए उपयोगी होंगे जो यूजर्स के बीच फोटो वगैरह जैसे ज्याजा मात्रा में डाटा शेयर करते हैं। 

डेवलपर्स इस टेक्नोलॉजी का अपने ऐप में इस्तेमाल आस-पास के डिवाइसेज और यूजर्स को खोजने के लिए कर सकते हैं। ये भी बता दें कि नए WifiNanScan ऐप को प्ले स्टोर पर फ्री डाउनलोड के लिए लिस्टेड किया गया है।

Web Title: Google WifiNanScan App for developers smartphone may connect without internet

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे