Google ने बताया 2014 से सेव है आपके एंड्रॉयड फोन में UIDAI हेल्पलाइन नंबर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 4, 2018 02:59 PM2018-08-04T14:59:20+5:302018-08-04T14:59:20+5:30

गूगल के प्रवक्ता ने साफ किया, 'हेल्पलाइन नंबर- 1800-300-1947- एंड्रॉयड फोन्स में 2014 में ही कोड किया गया था, जो कई यूजर्स ने अभी भी उनके फोन में मिल रहा है।'

Google takes responsibility putting old UIDAI helpline number on your phone contact list | Google ने बताया 2014 से सेव है आपके एंड्रॉयड फोन में UIDAI हेल्पलाइन नंबर

Google ने बताया 2014 से सेव है आपके एंड्रॉयड फोन में UIDAI हेल्पलाइन नंबर

नई दिल्ली, 4 अगस्त:एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले मोबाइल फोन में अपने आप UIDAI के हेल्पलाइन नंबर सेव होने की जिम्मेदारी गूगल ने ली है। गूगल ने यह स्वीकार किया कि लोगों के मोबाइल फोन में दिखने वाले नंबर में उसकी गलती है। पूरे मामले में एंड्रॉयड की पैरंट कंपनी गूगल ने शुक्रवार देर रात अपनी गलती मानी और अपना पक्ष रखा।

गूगल के प्रवक्ता ने साफ किया, 'हेल्पलाइन नंबर- 1800-300-1947- एंड्रॉयड फोन्स में 2014 में ही कोड किया गया था, जो कई यूजर्स ने अभी भी उनके फोन में मिल रहा है।'

गूगल की तरफ से ये भी जानकारी दी गई कि साल 2014 में UIDAI हेल्पलाइन और आपदा हेल्पलाइन नंबर 112 एंड्रॉयड के सेटअप विजर्ड में कोड कर दिया गया था। इसे भारत के फोन निर्माता कंपनियों ने जारी कर दिया था, जो कि यूजर्स को उनके फोन के कॉटेक्ट लिस्ट में लिखते थे।

गूगल ने ये भी बताया, मोबाइल बदलने के बावजूद गूगल से पुराने नंबर ट्रांसफर होकर नए फोन में भी आ गए। वो सेटअप विजर्ड की अगली रिलीज में इसे फिक्स करने का काम करेगी। बता दें कि 'एंड्रॉयड' गूगल द्वारा विकसित किया गया मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे स्मार्टफ़ोन्स और टैबलेट्स में इस्तेमाल किया जाता है।

वहीं, UIDAI की ओर से यह कहा गया है कि उसने किसी भी टेलीकॉम कंपनी को अपना हेल्पलाइन नंबर यूजर्स के कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल करने को नहीं कहा है। सोशल मीडिया पर इस बाबत काफी चर्चा चल रही है। यूजर्स का कहना है कि टेलीकॉम कंपनियां उनकी जानकारी के बिना UIDAI का हेल्पलाइन नंबर यूजर्स के फोन के कॉन्टैक्ट लिस्ट डाल रही है।

UIDAI ने ट्विटर पर बताया है कि यूजर्स के फोन में जो नंबर सेव हुआ है वह 1800-300-1947 है। यह हेल्पलाइन नंबर पुराना है और इनवैलिड भी। UIDAI ने कहा है कि यह लोगों के बीच असमंजस पैदा करने के लिए किया गया काम है। बता दें कि यह नंबर एंड्रॉयड यूजर्स के फोन में ही सेव मिला है। UIDAI ने यह भी साफ किया है कि जो नंबर लोगों के फोन में सेव है, वह पिछले 2 साल से इनवैलिड है। UIDAI का नया टोल फ्री नंबर 1947 है।


इसके बाद सोशल मीडिया ट्विटर पर #UIDAI ट्रेंड करने लगा और स्मार्टफोन यूजर्स अपना स्क्रीन शॉट लगाकर खुद की प्राइवेसी को लेकर चिंता जाहिर करने लगे। एक यूजर ने सेव्ड नंबर का स्क्रीन शॉट ट्वीट करते हुए लिखा, 'यह कोई मजाक नहीं है। मेरे फोन में भी ऐसा हुआ है। मैंने इस नंबर को सेव नहीं किया था। जल्दी से अपना फोन भी चेक करें, मुझे चिंता हो रही है।'

 

टेक्नोलॉजी और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

English summary :
Google has taken responsibility to automatically save the UIDAI helpline number in mobile phones with Android operating system. Google accepted that the UIDAI number appearing in android mobile phones is Google's fault. In the whole issue, Android's parent company Google, on Friday night, admitted its mistake and kept its side.


Web Title: Google takes responsibility putting old UIDAI helpline number on your phone contact list

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे