गूगल सर्च इंजन हुआ डाउन, हजारों यूजर्स परेशान, ट्विटर पर लोगों ने दिए ऐसे मजेदार रिएक्शन

By विनीत कुमार | Published: August 9, 2022 08:55 AM2022-08-09T08:55:44+5:302022-08-09T09:10:28+5:30

दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय सर्च इंजन गूगल के कुछ समय के लिए डाउन होने से यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। भारतीय समय के अनुसार मंगलवार सुबह दुनिया भर के कई देशों में यूजर्स ने गूगल सर्च इंजन के डाउन होने की शिकायत की।

Google search engine down worldwide, thousands of users effected and social media reaction | गूगल सर्च इंजन हुआ डाउन, हजारों यूजर्स परेशान, ट्विटर पर लोगों ने दिए ऐसे मजेदार रिएक्शन

गूगल सर्च इंजन डाउन होने से इंटरनेट यूजर्स की बढ़ी परेशानी

नई दिल्ली: गूगल सर्च इंजन के भारतीय समय के अनुसार मंगलवार सुबह डाउन हो जाने से हजारों इंटरनेट यूजर्स परेशान हो गए। हालांकि, कुछ ही देर में कई समस्याओं को ठीक कर लिया गया। भारतीय समय के अनुसार सुबह करीब 7 बजे गूगल सर्च इंजन में दुनिया भर के कई देशों में परेशान आनी शुरू हुई। इस दौरान गूगल में कुछ भी सर्च करने पर 500 That’s an error मैसेज इंटरनेट यूजर्स को नजर आ रहा था। इसके बाद लोगों ने इस बारे में ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखना शुरू कर दिया।

वेबसाइट Downdetector.com के अनुसार गूगल सर्च इंजन के साथ समस्या को लेकर कुछ ही मिनटों में 40 हजार से अधिक यूजर्स ने रिपोर्ट किया। इस बीच कई यूजर ट्विटर पर सर्च इंजन के डाउन होने पर मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

रेयान बेकर नाम के एक यूजर ने लिखा, 'पहली बार गूगल सर्च इंजन को डाउन होते देख रहा हूं। यह इतना दुर्लभ है कि सबसे पहले मैं ट्विटर पर आया ताकि जान सकूं कि क्या कुछ बड़ा होने जा रहा है। कॉन्सप्रेसी थ्योरी यहां आते हैं!'

कई यूजर्स ने गूगल सर्च इंजन के साथ आ रही समस्या का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया और हैरानी जताई कहीं ऐसा केवल उनके साथ तो नहीं हो रहा है।

एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि, 'गूगल क्यों डाउन हुआ है, इसके लिए हम गूगल करना चाहते हैं लेकिन गूगल डाउन है। अब क्या?' 

कई यूजर ने तो मजाकिया लहजे में ये कहा कि अब यही दुनिया का अंत है वहीं एक यूजर ने कहा कि अब Yahoo के सीईओ खुश होंगे क्योंकि उनकी साइट पर ट्रैफिक आ रहा होगा।

Web Title: Google search engine down worldwide, thousands of users effected and social media reaction

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे