Google ने जारी किए 2019 के बेस्ट Android ऐप्स की लिस्ट, जानें कौन है पहले नंबर पर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 5, 2019 07:12 AM2019-12-05T07:12:02+5:302019-12-05T07:12:02+5:30

गूगल ने 2019 के बेस्ट ऐप्स की लिस्ट जारी कर दी है। ये ऐप्स गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से इंस्टॉल किए गए हैं। इसमें कई कैटेगरी के ऐप्स को शामिल किया गया है।

Google Play Best of 2019: Google announced best games, apps, and other list in hindi | Google ने जारी किए 2019 के बेस्ट Android ऐप्स की लिस्ट, जानें कौन है पहले नंबर पर

Google ने जारी किए 2019 के बेस्ट Android ऐप्स की लिस्ट, जानें कौन है पहले नंबर पर

Highlightsओवरऑल बेस्ट ऐप की बात करें तो यहां यूजर्स च्वॉइस में लोगों ने Spotify को नंबर 1 ऐप बनाया हैबेस्ट फिल्म की कैटेगरी में इस बार गूगल प्ले स्टोर पर Avengers: Endgame को टॉप पर रखा गया है

नए साल आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं और साल 2019 बस गुजरने ही वाला है। ऐसे में गूगल ने 2019 के बेस्ट ऐप्स की लिस्ट जारी कर दी है। ये ऐप्स गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से इंस्टॉल किए गए हैं।

इसमें कई कैटेगरी के ऐप्स को शामिल किया गया है। कंपनी ने यूजर्स च्वॉइस कैटेगरी में भी बेस्ट ऐप्स, गेम्स, मूवीज और बुक्स चुनने के लिए कहा था। 

गेमिंग में की बात करें तो इस साल का बेस्ट ऐप Call Of Duty: Mobile है। इसके अलावा कंपनी ने Ablo ऐप को बेस्ट कहा है। इस ऐप के जरिए आप दुनिया भर के दोस्तों से अपनी भाषा में बातचीत कर सकते हैं।

इस लिस्ट में गूगल प्ले स्टोर बेस्ट ऑफर 2019 में यूजर्स च्वॉइस भी एक कैटेगरी है। इस कैटेगरी में भी लोगों ने Call of DUty: Mobile को इस साल का बेस्ट गेम बताया है। वहीं, ओवरऑल बेस्ट ऐप की बात करें तो यहां यूजर्स च्वॉइस में लोगों ने Spotify को नंबर 1 ऐप बनाया है।

गूगल प्ले स्टोर से आप फिल्में भी डाउनलोड करके देख सकते हैं। बेस्ट फिल्म की कैटेगरी में इस बार गूगल प्ले स्टोर पर Avengers: Endgame को टॉप पर रखा गया है। यूजर्स च्वॉइस में भी ये बेस्ट फिल्म है।

वहीं, बेस्ट पर्सनल ग्रोथ ऐप्स ऑफ 2019 कैटेगरी में Meesho ऐप बेस्ट रहा है। इस ऐप में ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके बताए जाते हैं और दावा किया जाता है इसे यूज करके घर बैठे 25,000 रुपये तक हर महीने कमा सकते हैं।

बेस्ट हिडेन जेम्स ऑफ 2019 की कैटेगरी में Apply Weather बेस्ट ऐप रहा। इस कैटेगरी के तहत उन ऐप्स को अवॉर्ड मिलता है जो धीरे-धीरे अपना फैनबेस बढ़ाते हैं।

English summary :
Google has released the list of best apps games and more list of 2019. These apps are installed from the Google Play Store.


Web Title: Google Play Best of 2019: Google announced best games, apps, and other list in hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे