Google Pixel XL स्मार्टफोन, 36,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ अमेजन पर उपलब्ध

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 3, 2018 11:03 AM2018-01-03T11:03:02+5:302018-01-03T12:01:24+5:30

Google Pixel XL स्मार्टफोन की खास बात इसका कैमरा है जिसे यूजर की ओर से काफी पसंद किया गया है।

Google Pixel XL price slashed by Rs 36000 on Amazon | Google Pixel XL स्मार्टफोन, 36,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ अमेजन पर उपलब्ध

गूगल पिक्सल xl

Highlightsपिक्‍सल XL के क्‍वाइट ब्‍लैक कलर वेरिएंट को ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर कटौती के साथ लिस्ट किया है।गूगल पिक्सल XL को अमेजन साइट पर 39,999 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध कराया गया है।

गूगल ने अपने यूजर्स को नया साल तोहफा देते हुए अपने पहले जनरेशन के स्मार्टफोन Google Pixel XL की कीमत में भारी कटौती की है। कंपनी ने अपने पिक्‍सल XL के क्‍वाइट ब्‍लैक कलर वेरिएंट को ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर कटौती के साथ लिस्ट किया है। स्मार्टफोन को कंपनी 76,000 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया था लेकिन अब इस स्मार्टफोन पर 36,000 रुपये की भारी कटौती की गई है।

Google Pixel XL की कीमत हुई कम

दरअसल, गूगल पिक्सल XL को अमेजन साइट पर 39,999 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध कराया गया है। यानी कि फोन पर सीधे 36,000 रुपये का प्राइस कट किया गया है। इस फोन की गिनती कुछ बेहतरीन फोन में होती है। Google Pixel XL स्मार्टफोन की खास बात इसका कैमरा है जिसे यूजर की ओर से काफी पसंद किया गया है।

Google Pixel XL के स्पेसिफिकेशंस

गूगल पिक्‍सल XL की स्‍क्रीन, 5.5 इंच क्‍यूएचडी डिस्‍प्‍ले है। फोन का डिस्प्ले 16:9 के एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है। जिसका रेजोल्यूशन 1440x2560 पिक्सल है, साथ ही फोन में कॉर्निंग गोरिला ग्लास 4 प्रोटेक्शन दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, वहीं फोन में एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट दिए जाने की भी उम्मीद है। गूगल पिक्सल एक्सएल हैंडसेट में प्रोसेसर, 1.6 गीगाहर्ट्ज, क्वालकॉम स्‍नपैड्रेगन 821 है, इसके साथ ही इसमें Adreno 530 GPU भी है। फोन में दमदार प्रोसेसर के साथ ही 4 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्‍टोरेज है। माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से मैमोरी को और बढ़ा सकते हैं।

कैमरे की अगर बात करें तो गूगल के इस स्मार्टफोन में 12.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, EIS और ड्यूल फ्लैश के साथ आता है। वहीं सेल्फी के लिए Pixel XL में एक्स्मोर-R CMOS इमेज सेंसर दिया गया है। 

फोन को पावर देने के लिए 3,450 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ आता है और फोन 15 मिनट में 7 घंटों का बैटरी लाइफ दे सकती है।

Web Title: Google Pixel XL price slashed by Rs 36000 on Amazon

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे