Google Pixel 4 में हो सकता है रियल ड्यूल सिम सपोर्ट, लीक हुई जानकारी, जानें क्या होगा खास

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: February 11, 2019 12:33 PM2019-02-11T12:33:34+5:302019-02-11T12:33:34+5:30

Pixel 4 भी लॉन्च किए जाने की खबर आ रही है। खबरों के मुताबिक, इस साल के अंत तक गूगल पिक्सल 4 को भी लॉन्च किया जाएगा। बेंचमार्क वेबसाइट गीकबेंच पर संभावित गूगल पिक्सल 4 लिस्ट किया गया है।

Google Pixel 4 features information leaked, Google Pixel 4 may support real dual sim support | Google Pixel 4 में हो सकता है रियल ड्यूल सिम सपोर्ट, लीक हुई जानकारी, जानें क्या होगा खास

Google Pixel 4 features information leaked

Highlightsगूगल पिक्सल के Google Pixel 4 में ड्यूल सिम ड्यूल एक्टिव (DSDA) सपोर्ट दिया जाएगाiPhones में भी है ड्यूल सिम सपोर्ट

गूगल पिक्सल स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें लगातार चर्चा में है। हाल ही में Google Pixel 3 Lite को जल्द लॉन्च किए जाने की खबर सामने आई थी। अब Pixel 4 भी लॉन्च किए जाने की खबर आ रही है। खबरों के मुताबिक, इस साल के अंत तक गूगल पिक्सल 4 को भी लॉन्च किया जाएगा। बेंचमार्क वेबसाइट गीकबेंच पर संभावित गूगल पिक्सल 4 लिस्ट किया गया है। हालांकि गूगल पिक्सल 4 स्मार्टफोन के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन खबरों के मुताबिक, आने वाले पिक्सल 4 फोन में रियल ड्यूल सिम सपोर्ट दिया होगा। हालांकि इससे पहले पिक्सल 2 और पिक्सल 3 डिवाइस में भी ड्यूल सिम सपोर्ट मौजूद था।

जानें रियल ड्यूल सिम सपॉर्ट क्या है?

गूगल पिक्सल के अपकमिंग स्मार्टफोन Google Pixel 4 में ड्यूल सिम ड्यूल एक्टिव (DSDA) सपोर्ट दिया जाएगा। यानी कि यूजर्स दोनों सिम का इस्तेमाल कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए कर सकेंगे। वहीं, Google Pixel 2 और पिक्सल 3 भी ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ पेश किए गए थें। लेकिन इन दोनों स्मार्टफोन्स पर ड्यूल सिम सिंगल स्टैंडबाय सपोर्ट मिलता है। यानी आप दो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन एक सिम स्टैंडबाय रहेगा। हालांकि गूगल की ओर से पिक्सल 4 को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Google Pixel 4
Google Pixel 4

Apple iPhone में भी मौजूद है ड्यूल सिम सपोर्ट

टेक दिग्गज कंपनी एप्पल भी कुछ जगहों पर अपने लेटेस्ट iPhones को ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ पेश किया है। वहीं, एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स भी ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आते हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि Google Pixel 4 में ड्यूल सिम का सपोर्ट मिल सकता है। इससे पहले कंपनी ने अक्टूबर में गूगल पिक्सल 3 और गूगल पिक्सल 3XL लॉन्च किए थे।

Google Pixel 3 के स्पेसिफिकेशन्स

गूगल पिक्सल 3 एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर काम करता है। इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी+(1080x2160 पिक्सल्स) फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले है, जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फ्रंट और बैक में कॉर्निंग गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। 443ppi के पिक्सल डेंसिटी के साथ इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले, HDR सपोर्ट और 100,000:1 सुपर कॉन्ट्रास्ट रेशियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Web Title: Google Pixel 4 features information leaked, Google Pixel 4 may support real dual sim support

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे