सिर्फ 500 रुपये में Google ने लॉन्च किया 4G फोन, JioPhone और Nokia 8110 से होगी भिड़ंत

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 5, 2018 06:44 PM2018-12-05T18:44:44+5:302018-12-05T18:53:58+5:30

Google ने अपने लेटेस्ट फीचर फोन को WizPhone WP006 नाम से पेश किया है जो कि काई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इस फीचर फोन की खासियत है कि इसमें गूगल असिस्टेंट के लिए एक खास बटन दिया गया है। इस फोन का मुकाबला बाजार में मौजूद JioPhone और Nokia 8110 4G से होगा।

Google launched WizPhone WP006 4G feature phone at roughly Rs 500 to compete JioPhone and Nokia | सिर्फ 500 रुपये में Google ने लॉन्च किया 4G फोन, JioPhone और Nokia 8110 से होगी भिड़ंत

Google launched WizPhone WP006 4G

HighlightsGoogle ने मात्र 500 रुपये में 4G फीचर फोन को लॉन्च किया हैWizPhone WP006 फीचर फोन काई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता हैफोन का मुकाबला बाजार में मौजूद JioPhone और Nokia 8110 4G से होगा

स्मार्टफोन बाजार में फीचर फोन सेगमेंट की डिमांड पिछले कई सालों से देखी जा रही है। यूजर्स की डिमांड को देखते हुए पॉपुलर सर्च इंजन Google ने मात्र 500 रुपये में 4G फीचर फोन को लॉन्च किया है। गूगल ने अपने लेटेस्ट फीचर फोन को WizPhone WP006 नाम से पेश किया है जो कि काई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इस फीचर फोन की खासियत है कि इसमें गूगल असिस्टेंट के लिए एक खास बटन दिया गया है। इस फोन का मुकाबला बाजार में मौजूद JioPhone और Nokia 8110 4G से होगा। बता दें कि इस फोन का डिजाइन काफी हद तक JioPhone से मिलता है।

गूगल की इस ओर लॉन्च किए गए WizPhone WP006 4G फीचर फोन को इंडोनेशिया में 'गूगल फॉर इंडोनेशिया' इवेंट के दौरान 4 दिसंबर को लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत की अगर बात करें तो बाजार में इसे IDR 99,000 (भारतीय कीमत 500 रुपये) में उतारा गया है।

गूगल के 4G फीचर फोन WizPhone WP006 के फीचर्स

फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन में 4GB इंटरनल स्टोरेज के साथ ही 512MB का रैम दिया गया है। JioPhone की तरह ही यह फीचर फोन KaiOS पर चलता है। फोन को पावर देने के लिए 1,800 एमएएच की बैटरी दी गई है। 

वहीं फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पैनल पर 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए इसमें VGA कैमरा दिया गया है। इस फोन को फिलहाल इंडोनेशिया में IDR 99,000 (लगभग 500 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह फोन भारत में उपलब्ध नहीं है लेकिन इस फोन को भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।

English summary :
Google first feature phone segments in the smartphone market. Popular search engine and Tech giant Google has launched 4G feature phone for just Rs 500. Google has introduced its latest feature phone WizPhone WP006, which runs on the KaiOS. Google's phone feature has a special button for Google Assistant. This phone will have tough competition from JioPhone and Nokia 8110 4G in the market.


Web Title: Google launched WizPhone WP006 4G feature phone at roughly Rs 500 to compete JioPhone and Nokia

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे