9 अक्टूबर को होगा Google इवेंट, लॉन्च होंगे Pixel 3 और Pixel 3 XL

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: September 7, 2018 04:13 PM2018-09-07T16:13:41+5:302018-09-07T16:13:41+5:30

नए पिक्सल 3 मॉडल के अलावा कंपनी इवेंट में नए पिक्सलबुक प्रोडक्ट से भी पर्दा उठा सकती है।

Google Event Date Confirmed: Pixel 3, Pixel 3 XL phone launch know date, price and specification | 9 अक्टूबर को होगा Google इवेंट, लॉन्च होंगे Pixel 3 और Pixel 3 XL

9 अक्टूबर को होगा Google इवेंट, लॉन्च होंगे Pixel 3 और Pixel 3 XL

Highlightsपिक्सल 3 सीरीज़ के अलावा अन्य "Made by Google" डिवाइस भी पेश होंगेPixel 3 XL में डिस्प्ले नॉच और डुअल फ्रंट कैमरा दिए जाने की उम्मीद हैPixel 3 में 5.5 इंच डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर होगा

नई दिल्ली, 7 सितंबर: अमेरिकी कंपनी Google ने आखिरकार अपने हार्डवेयर इवेंट के तारीख की घोषणा कर दी है। गूगल अपना अगला हार्डवेयर इवेंट 9 अक्टूबर को न्यू यॉर्क सिटी में आयोजित करने वाली है। गूगल ने इसके लिए मीडिया इनवाइट भी भेजना शुरू कर दिया है। कंपनी अपने इस इवेंट में पिक्सल स्मार्टफोन Pixel 3 और Pixel 3 XL को लॉन्च करेगी। इसके अलावा गूगल इवेंट में "Made by Google" डिवाइस भी पेश करेगा। नए पिक्सल 3 मॉडल के अलावा कंपनी इवेंट में नए पिक्सलबुक प्रोडक्ट से भी पर्दा उठा सकती है। इवेंट की शुरुआत स्थानीय समायानुसार सुबह 11 बजे (भारतीय समायानुसार रात 8:30) होगी।

Google ने भेजे मीडिया इनवाइट

9to5Google की एक रिपोर्ट में गूगल द्वारा भेजे गए इनवाइट को सार्वजनिक किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, भेजे गए इनवाइट में एक GIF शामिल है। जिफ में "I <3 NY" का एनिमेशन है। साथ ही Google का 'G' लोगो बना हुआ है। एनिमेशन में "3" का इस्तेमाल किया गया है जिसे देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि यह Pixel 3 सीरीज की ओर इशारा कर रहा है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है। इंटरनेट में इससे पहले गूगल पिक्सल सीरीज से जुड़ें कई खबरें सामने आ चुकी हैं। इनमें फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन के बारे में पता चलता है।

इंटरनेट पर स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारियों की बात करें तो Pixel 3 स्मार्टफोन 5.5 इंच डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ आएगा। बता दें कि बीते साल के Pixel 2 में 5 इंच का डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया था। नए हैंडसेट में 2915 एमएच की बैटरी मिलेगी।

Google Pixel 3 XL के अनुमानित स्पेसिफिकेशन

गूगल पिक्सल 3 एक्सएल स्मार्टफोन में नॉच डिस्प्ले होगा। लीक रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस फोन में 6.4 इंच की क्वाड एचडी + डिस्प्ले होगा। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 एसओसी पर काम करेगा। इसके अलावा इसमें 4 जीबी और 64 जीबी व 6 जीबी और 128 जीबी मेमोरी होगी। फोन में सिंगल 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। इसके अलावा इसमें बैटरी 3,430 एमएएच की होगी।

Web Title: Google Event Date Confirmed: Pixel 3, Pixel 3 XL phone launch know date, price and specification

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे