अगर आपने किसी हैक यूजरनेम या पासवर्ड का किया इस्तेमाल तो गूगल क्रोम करेगा अलर्ट, सुंदर पिचाई ने भी किया ट्वीट

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 12, 2019 05:21 PM2019-12-12T17:21:56+5:302019-12-12T17:21:56+5:30

अगर आप हैक हो चुके पासवर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो गूगल कंपनी ने क्रोम ब्राउजर में एक बिल्ट-इन फीचर को जोड़ा है, जो आपको हैक हो चुके यूजरनेम और पासवर्ड के बारे में जानकारी देगा।

Google Chrome will Alert you in Real Time when your password has been stolen  | अगर आपने किसी हैक यूजरनेम या पासवर्ड का किया इस्तेमाल तो गूगल क्रोम करेगा अलर्ट, सुंदर पिचाई ने भी किया ट्वीट

गूगल क्रोम देगा चेतावनी अगर आपका हैक हुआ है यूजरनेम या पासवर्ड

Highlightsगूगल क्रोम में यूजर्स इस फीचर को सेटिंग में Sync और Google Services में जाकर चेक कर सकते हैंगूगल कंपनी ने क्रोम ब्राउजर में एक बिल्ट-इन फीचर को जोड़ा हैइस फीचर में लगभग 4 बिलियन हैक किए गए पासवर्ड्स का डेटाबेस है

आज के दौर में हम सभी अपने ज्यादातर काम इंटरनेट के जरिए करते हैं। चाहे शॉपिंग करनी हो या किसी को ऑनलाइन पेमेंट। इन सभी कामों को लिए हमें एक पासवर्ड और यूजरनेम की जरूरी पड़ती है। 

इसलिए अगर आप हैक हो चुके पासवर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो गूगल कंपनी ने क्रोम ब्राउजर में एक बिल्ट-इन फीचर को जोड़ा है, जो आपको हैक हो चुके यूजरनेम और पासवर्ड के बारे में जानकारी देगा।

Google Chrome में यूजर्स इस फीचर को सेटिंग में Sync और Google Services में जाकर चेक कर सकते हैं। जिसमें आपको अपने हैक हो चुके पासवर्ड के बारे में जानकारी मिल जाएगी। बता दें कि इसे लॉन्च करने के एक महीने बाद 2 करोड़ से ज्यादा पासवर्ड्स और यूजरनेम को फ्लैग किया था।

गौरतलब है कि इस फीचर में लगभग 4 बिलियन हैक किए गए पासवर्ड्स का डेटाबेस है, जिनके टूल आपके पासवर्ड्स को मैच करने के बाद अलर्ट करेगा।

गूगल कंपनी के सीईओ सुदंर पिचाई भी ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है कि अगर आपका यूजर नेम या पासवर्ड पहले से हैक हुआ है तो आपकी ओर से किसी वेबसाइट पर टाइप करते ही गूगल क्रोम आपको इस बारे में वार्निंग देगा।

पिचाई ने यह भी जानकारी दी कि हम फिशिंग वेबसाइट से बचाव के लिए भी काम कर रहे हैं। जब आप डेस्कटॉप के जरिए किसी हानिकारक साइट पर जाते हैं तो वह आपको हैकिंग के बारे में वार्निंग देगा।

Web Title: Google Chrome will Alert you in Real Time when your password has been stolen 

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे