आपका पर्सनल Gmail अकाउंट कौन-कहां कर रहा है इस्तेमाल, ऐसे करें पता

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 30, 2019 04:22 PM2019-05-30T16:22:17+5:302019-05-30T16:29:06+5:30

हम अपनी इस खबर में आपको बता रहे हैं ऐसे तरीके के बारे में जिससे आप आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपका जीमेल अकाउंट कहां-कहां लॉगइन है।

Gmail Privacy Tips: Know who is accessing your personal Gmail account | आपका पर्सनल Gmail अकाउंट कौन-कहां कर रहा है इस्तेमाल, ऐसे करें पता

Gmail Privacy Tips

गूगल का बेहद ही जरूरी ऐप जीमेल आपके और हमारे लिए रोजमर्रा की चीज हो गई है। जीमेल का इस्तेमाल पसर्नल काम के अलावा आप ऑफिस के लिए भी किया जाता है। Gmail एक ऐसा ऐप है जिससे हमारा फोन, लैपटॉप और कई अकाउंट कनेक्ट रहते हैं।

कई बार आपको जीमेल पर वेरिफिकेशन कोड का ईमेल आता है। ऐसे में हमें डर रहता है कि कोई दूसरा हमारे अकाउंट को हैक करने या लॉगइन करने की कोशिश तो नहीं कर रहा है!

Gmail
Gmail

हम अपनी इस खबर में आपको बता रहे हैं ऐसे तरीके के बारे में जिससे आप आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपका जीमेल अकाउंट कहां-कहां लॉगइन है।

तो आइए जानते हैं क्या है पूरा तरीका...

1- इसके लिए सबसे पहले आपको जीमेल पर जाना है, इसमें आपको इसकी Settings में जाएं।

2- Settings खोलते ही आपके सामने आपकी जीमेल आईडी दिखाई देगी, इस पर टैप करना होगा। 

3- अब यहां आपको ‘Manage your google account’ को सेलेक्ट करना है।

gmail
gmail

4- इस ऑप्शन को सेलेक्ट करते ही पेज पर कई ऑप्शन नजर आएंगे, जिसमें से आपको ‘Security’ को सेलेक्ट करना होगा।

5- अब आपको नीचे की ओर स्क्रोल करना होगा, जिसके बाद आपके सामने ‘Your Devices’ का ऑप्शन मिलेगा।

6- अब जब आप इसे देखेंगे तो आपको उन सारी डिवाइस के नाम की लिस्ट मिलेगी जिसपर आपका Gmail लॉगइन होगा।

आप इस पूरे स्टेप को वीडियो के जरिए देख सकते हैं।

Web Title: Gmail Privacy Tips: Know who is accessing your personal Gmail account

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे