Gionee ने भारत में लॉन्च की नई स्मार्ट 'लाइफ' वॉच, 30 दिन चलेगी बैटरी

By भाषा | Published: September 13, 2019 05:00 PM2019-09-13T17:00:09+5:302019-09-13T17:36:41+5:30

Gionee Smart Life Watch Launched in India: स्मार्ट 'लाइफ' वॉच में 210mAh की बैटरी है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 30 दिन तक स्मार्टवॉच को स्टैंडबाई मोड में रख सकती है। इस स्मार्टवाच में स्टेनलेस स्टील का डायल है और यह वाटरप्रूफ है।

gionee smart life watch launched in india with ips touchscreen heart rate monitoring | Gionee ने भारत में लॉन्च की नई स्मार्ट 'लाइफ' वॉच, 30 दिन चलेगी बैटरी

Gionee ने भारत में लॉन्च की नई स्मार्ट 'लाइफ' वॉच, 30 दिन चलेगी बैटरी

Highlightsयह स्मार्टवाच 14 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिये उपलब्ध होगीइस डिवाइस में 24 घंटे हार्ट रेट की निगरानी करने के फीचर हैं

स्मार्टफोन और वियरेबल डिवाइस (पहने जाने वाले उपकरण) बनाने वाली चीन की टेक कंपनी जियोनी इंडिया ने शुक्रवार को अपनी स्मार्टवाच ‘लाइफ’ लॉन्च कर दी है। यह स्मार्टवाच 14 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिये उपलब्ध होगी।

इसमें 210mAh की बैटरी है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 30 दिन तक स्मार्टवॉच को स्टैंडबाई मोड में रख सकती है।  इस स्मार्टवाच में स्टेनलेस स्टील का डायल है और यह वाटरप्रूफ है। इसकी कीमत तीन हजार रुपये के दायरे में है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस डिवाइस में 24 घंटे हार्ट रेट की निगरानी करने, कैलोरी मापने के साथ ही टहलने, दौड़ने, साइकिल चलाने, ट्रेकिंग इत्यादि स्वस्थ जीवनशैली के उपायों की निगरानी करने के फीचर हैं। इससे एकत्रित की जाने वाली जानकारी को जी-बडी एप के अलावा गूगल फिट और स्ट्रावा जैसी अन्य एप पर भी देखा जा सकता है।

कंपनी के कार्यकारी निदेशक शशिन देवसरे ने इस बारे में कहा, ‘‘जियोनी का नया स्मार्टवाच पेश कर हमने भारत में अपनी यात्रा में एक अन्य अहम पड़ाव हासिल किया है और हम इससे उत्साहित हैं। स्मार्टवाच ‘लाइफ’ को युवा पीढ़ी को ध्यान में रख तैयार किया गया है।’’

English summary :
Chinese tech company Gionee launched its Smart Life Watch with IPS Touch Screen on Friday. This smartwatch will be available for sale on Flipkart from 14 September.


Web Title: gionee smart life watch launched in india with ips touchscreen heart rate monitoring

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे