Flipkart 2018 मोबाइल बोनांजा सेल: गूगल पिक्सल समेत कई स्मार्टफोन्स पर है बेस्ट ऑफर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 3, 2018 04:35 PM2018-01-03T16:35:31+5:302018-01-03T16:53:34+5:30

फ्लिपकार्ट की यह सेल 3 जनवरी से 5 जनवरी तक चलेगी।

Flipkart Mobiles Bonanza Sale best deals on google pixel and other smartphones | Flipkart 2018 मोबाइल बोनांजा सेल: गूगल पिक्सल समेत कई स्मार्टफोन्स पर है बेस्ट ऑफर

Flipkart 2018 मोबाइल बोनांजा सेल: गूगल पिक्सल समेत कई स्मार्टफोन्स पर है बेस्ट ऑफर

ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने इस साल के सबसे बड़े 2018 Mobiles Bonanza Sale की शुरुआत कर दी है। आज (बुधवार, 3 जनवरी) से शुरू हुई इस सेल में कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। 2 दिन चलने वाले इस सेल में शाओमी मी A1, गूगल पिक्सल 2 और पिक्सल 2 XL, मोटो G5 प्लस, रेडमी नोट 4, लेनोवो K5 नोट और सैमसंग गैलेक्सी S7 जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं। सेल में कई 4G हैंडसेट हैं जो कम कीमत के साथ उपलब्ध हैं। 

फ्लिपकार्ट पर 99 रुपये में बायबैक गारंटी, 833 रुपये प्रति महीने पर नो कॉस्ट ईएमआई और कई एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहे हैं।

''मोबाइल बोनांजा सेल'' में इन स्मार्टफोन पर मिल रहा ऑफर

फ्लिपकार्ट 2018 मोबाइल बोनांजा सेल के तहत, शाओमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन Mi A1 को 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि, इस स्मार्टफोन की असल कीमत 13,999 रुपये है। हालांकि, इस स्मार्टफोन  फ्लिपकार्ट की इस सेल में गूगल पिक्सल 2 और पिक्सल 2 XL की कीमत 39,999 रुपये में मिल रहा है। इसी के साथ ही एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड यूजर्स को EMI ऑप्शन चुनने पर 8,000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जाएगा। पिक्सल 2 की सेल 3 जनवरी की मध्यरात्रि को शुरू होगी।

वहीं, फ्लिपकार्ट सेल में मोटो G5 प्लस का 4 जीबी वेरिएंट 9,999 रुपये में उपलब्ध है। इसी के साथ यूजर्स में सबसे ज्यादा पॉपुलर रहने वाला स्मार्टफोन शाओमी रेडमी नोट 4 (4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट) पर भी 2,000 रुपये की छूट दी जा रही है। यानी कि यूजर्स सेल में इसे 10,999 रुपये में खरीद पाएंगे। इसके अलावा फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर लेनोवो K5 नोट के 4 जीबी वेरिएंट को 11,481 रुपये में लिस्ट किया गया है।

इसके अलावा, सैमसंग ऑन मैक्स का 4 जीबी वेरिएंट 3000 रुपये की छूट के साथ 13,900 रुपये में उपलब्ध है। ओप्पो F3 प्लस 6 जीबी वेरिएंट 5000 रुपये डिस्काउंट के साथ 17,990 रुपये में (22,990 रुपये) में और माइक्रोमैक्स कैनवस इनफिनिटी 9,449 रुपये (9,999 रुपये) मिल रहा है।

इसके अलावा, फ्लिपकार्ट 2018 मोबाइल बोनांजा सेल में सैमसंग गैलेक्सी S7 स्मार्टफोन पर 19,010 रुपये की छूट मिल रही है। यानी कि यह स्मार्टफोन 26,990 रुपये में मिल रहा है। हालांकि इसकी असली कीमत 46,000 रुपये है। वहीं, 2 जीबी मोटो C प्लस 1000 रुपये डिस्काउंट के साथ 5,999 रुपये में उपलब्ध है। पैनासोनिक एलुगा A3 3 जीबी वेरिएंट छूट के साथ 6,999 रुपये (11,490 रुपये) में मिल रहा है। असूस जेनफोन 4 सेल्फी डीटी 13,981 रुपये (15,999 रुपये) में जबकि पैनासोनिक रे X 3 जीबी 6,981 रुपये (8,999 रुपये) और लेनोवो K8 प्लस 8,981 रुपये में मिल रहा है।

फ्लिपकार्ट ने स्वाइप एलीट स्टार 4G वीओएलटीई और लावा A52 को 2,018 रुपये में लिस्ट किया है। सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 स्मार्टफोन 6,490 रुपये, पैनासोनिक एलुगा रे मैक्स को 9,999 रुपये और सैमसंग गैलेक्सी J3 प्रो 2 जीबी को 6,990 रुपये में बेचा जा रहा है।

Web Title: Flipkart Mobiles Bonanza Sale best deals on google pixel and other smartphones

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे