2017 के इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में हुई 22,000 रुपये तक की कटौती, जानें नई कीमत

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 27, 2017 04:35 PM2017-12-27T16:35:16+5:302017-12-27T17:29:33+5:30

स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं तो हाल ही में हुई इन स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती

flagship smartphones that received up to Rs 22000 price cut in 2017 | 2017 के इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में हुई 22,000 रुपये तक की कटौती, जानें नई कीमत

स्मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती

साल 2017 कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन के नाम रहा है। इस साल कई बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। इनमें गूगल, सैमसंग, एलजी और एप्पल जैसी कंपनियां शामिल रही। इनमें से कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की कीमतों में भारी कटौती की गई है जिससे यूजर इन डिवाइस को खरीद सके। हम अपनी खबर में आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत में हाल ही में कटौती की गई है।

Google Pixel 2, Pixel 2 XL
कीमत - 49,999 रुपये से शुरू
कीमत में कटौती- 11,000 रुपये

गूगल ने इस साल अपने दो नए स्मार्टफोन पिक्सल 2 और पिक्सल 2 XL को लॉन्च किया है। जिसकी कीमत में हाल ही कटौती की गई है। गूगल पिक्सल 2 की कीमत में जहां 11,000 रुपये की कटौती की गई है जबकि पिक्सल 2 XL में 5000 रूपये का प्राइस कट हुआ है। ऐसे में पिक्सल 2 के 64 जीबी वेरिएंट को 61,000 रुपये के साथ लॉन्च किया गया था और अब इसे आप 49,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि इसके 128 जीबी वेरिएंट को 70,000 रुपये में लॉन्च किया गया था जिसे अब 58,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

वहीं दूसरी ओर गूगल पिक्सल 2 XL के 64 जीबी वेरिएंट को 73,000 रुपये में लॉन्च किया गया था जो कि अब 67,999 रुपये में उपलब्ध है। इसके साथ ही 128 जीबी वेरिएंट 82,000 रुपये के साथ आता है जो कि अब 76,999 रुपये में बेचा जा रहा है। आपको बता दें कि ये दोनों फोन्स एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर पर आधारित है।

Samsung Galaxy S8+, Galaxy S8
कीमत- 65,900 रुपये से शुरू
कीमत में कटौती- 9000 रुपये

सैमसंग ने अपने गैलेक्सी S8+ के 6 जीबी वेरिएंट और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत में कटौती की है। लॉन्चिंग के समय इस स्मार्टफोन की कीमत 74,900 रुपये थी, लेकिन अब यह स्मार्टफोन 9,090 रुपये की कटौती के बाद 65,900 रुपये की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके साथ ही गैलेक्सी S8 की कीमत में भी कटौती की गई है। हालांकि इसमें 4000 रुपये की ही कटौती की गई है जिसके बाद इसकी कीमत 53,900 रुपये है।

LG G6
कीमत- 32,990 रुपये
कीमत में कटौती- 19000 रुपये

साउथ कोरियन कंपनी एलजी के सबसे बड़े फ्लैगशिप स्मार्टफोन G6 को इसी साल लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इसकी कीमत 51,990 रुपये रखी थी। अब इस स्मार्टफोन की कीमत 32,999 रुपये है यानी कि इसकी कीमत में 19,000 रुपये की कटौती की गई है।

HTC U Ultra
कीमत- 29,999 रुपये 
कीमत में कटौती- 22,000 रुपये

इस साल फरवरी में लॉन्च हुए HTC U अल्ट्रा की कीमत में 22,000 रुपये की भारी कटौती की गई है जो कि अभी तक की सबसे बड़ी कटौती है। स्मार्टफोन को 52,990 रुपये के साथ लॉन्च किया गया था। हालांकि अब इस स्मार्टफोन को आप 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy A5, Samsung Galaxy A7
कीमत- 28,999 रुपये से शु्रू
कीमत में कटौती- 11,000 रुपये

सैमसंग गैलक्सी A5 (2017) और सैमसंग गैलक्सी A7 (2017): सैमसंग गैलक्सी A5 (2017) को 28,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसे अब 17,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 11,000 रुपये  कम कर दी गई है। इसके साथ ही सैमसंग गैलक्सी A7(2017) को 33,490 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत को 12,500 रुपये की कटौती की गई है। कटौती के बाद इस फोन को 20,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Web Title: flagship smartphones that received up to Rs 22000 price cut in 2017

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे