आरोग्य सेतु एप हैक करने वाले का दावा, प्रधानमंत्री कार्यालय में 5 लोगों की तबीयत खराब, सेना मुख्यालय और गृह मंत्रालय के बारे में भी किया बड़ा खुलासा

By रजनीश | Published: May 6, 2020 07:14 PM2020-05-06T19:14:45+5:302020-05-06T19:24:13+5:30

इलियट एल्डर्सन नाम के हैकर ने ट्वीट करके कहा है कि आरोग्य सेतु एप एक ओपन सोर्स एप है। इस हैकर ने यह भी दावा किया है कि पीएमओ ऑफिस में पांच लोगों की तबीयत खराब है और भारतीय सेना के मुख्यालय में 2 लोग अस्वस्थ हैं

Five in the PMO and two at Army HQ unwell on Tuesday says hacker Eliot Alderson | आरोग्य सेतु एप हैक करने वाले का दावा, प्रधानमंत्री कार्यालय में 5 लोगों की तबीयत खराब, सेना मुख्यालय और गृह मंत्रालय के बारे में भी किया बड़ा खुलासा

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsइलियट एल्डर्सन ने आरोग्य सेतु एप को हैक करने का दावा करते हुए ट्वीट किया है कि प्रधानमंत्री कार्यालय में पांच लोगों की तबीयत ठीक नहीं है।

आरोग्य सेतु एप की सिक्योरिटी और प्राइवेसी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को फ्रांस के एक हैकर और साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट इलियट एल्डर्सन ने दावा किया था कि आरोग्य सेतु एप की सुरक्षा में खामियां हैं। अब इलियट एल्डर्सन ने आरोग्य सेतु एप को हैक करने का दावा करते हुए ट्वीट किया है कि प्रधानमंत्री कार्यालय में पांच लोगों की तबीयत ठीक नहीं है।

इलियट एल्डर्सन ने ट्वीट करके कहा है कि आरोग्य सेतु एप एक ओपन सोर्स एप है। इस हैकर ने यह भी दावा किया है कि पीएमओ ऑफिस में पांच लोगों की तबीयत खराब है और भारतीय सेना के मुख्यालय में 2 लोग अस्वस्थ हैं और संसद में एक शख्स कोरोना से संक्रमित है और गृह मंत्रालय में तीन लोग संक्रमित हैं।

हालांकि आरोग्य सेतु एप की विश्वसनीयता पर उठने वाले सवालों और आरोपों को केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने निराधार बताया है। केंद्रीय आईटी मंत्री प्रसाद ने कहा कि यह एप डाटा और निजता की सुरक्षा के मामले में मजबूत है। प्रसाद ने कहा, 'यह भारत का तकनीकी अविष्कार है और कोविड-19 से लड़ने में कारगर है।

Elliot Alderson  ने पहले भी ट्वीट के जरिए कहा था कि आरोग्य सेतु एप में सिक्युरिटी से जुड़ी एक कमी है। इससे 9 करोड़ भारतीयों के डाटा को खतरा है। एक अन्य हैकर्स ने भी आरोग्य सेतु एप के डाटा हैकिंग को लेकर सचेत किया था।



इसके बाद आरोग्य सेतु एप के ट्वीटर हैंडल से आरोग्य सेतु एप की सुरक्षा की मजबूती का दावा किया गया था। आरोग्य सेतु ने कहा था कि यूजर्स का डाटा इस एप में पूरी तरह से सुरक्षित है, इस पर किसी भी तरह के डाटा हैकिंग का खतरा नहीं है।

आरोग्य सेतु एप की सफाई के बाद इलियट एल्डर्सन नाम के हैकर ने इशारों में कुछ सबूतों से साथ कल मिलने के लिए कहा था। 

अब इस ट्वीटर हैंडल के जरिए जो जानकारी आई है उसमें पीएमओ में 5 लोगों के बीमार होने की बात कही गई है।

Web Title: Five in the PMO and two at Army HQ unwell on Tuesday says hacker Eliot Alderson

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे