iPhone 11 के मल्टी कैमरे शूटिंग के लिए  Filmic ने लॉन्च  किया ऐप्लिकेशन, जानें इस ऐप की खास बात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 29, 2020 12:48 PM2020-01-29T12:48:14+5:302020-01-29T12:48:14+5:30

फिल्मिक  कंपनी द्वारा लॉन्च इस ऐप की मदद से आईफोन यूजर्स एक साथ स्क्रीन पर कई वीडियो बना सकेंगे। कंपनी का यह ऐप 1080 पिक्सल की पिक्चर क्वालिटी देगा। 

Filmic launches app for multi camera shooting of iPhone 11, know the special thing about this app | iPhone 11 के मल्टी कैमरे शूटिंग के लिए  Filmic ने लॉन्च  किया ऐप्लिकेशन, जानें इस ऐप की खास बात

iPhone 11 के मल्टी कैमरे शूटिंग के लिए  Filmic ने लॉन्च किया ऐप्लिकेशन

Highlightsफिल्मिक कंपनी द्वारा लॉन्च इस ऐप की मदद से आईफोन यूजर्स एक साथ स्क्रीन पर कई वीडियो बना सकेंगे।फिल्मिक ने मंगलवार(28 जनवरी) को डबल टेक ऐप्लिकेशन लॉन्च की है।

अमेरिका की आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल(Apple) अपने प्रॉडक्ट के डिजाइन के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। एप्पल ने कुछ महीने पहले आईफोन 11 लॉन्च किया था। एप्पल कंपनी ने इस फोन में दमदार तीन कैमरों का सेपटप दिया था, लेकिन ये सभी कैमरे एक साथ वीडियो और पिक्चर्स खींचने में पूरी तरह सक्षम नहीं हैं। इसी को देखते हुए फिल्मिक ने मंगलवार(28 जनवरी) को डबल टेक ऐप्लिकेशन लॉन्च किया है। इसके जरिए आईफोन 11 यूजर्स एक साथ कई पिक्चर्स खींचने का आनंद ले सकते हैं। 

फिल्मिक कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए ऐप की मदद से आईफोन यूजर्स एक साथ स्क्रीन पर कई वीडियो बना सकेंगे। हालांकि इससे पहले कहा जा रहा था कि एप्पल (Apple)  ने आईफोन 11 सीरीज के फोन में अब तक का सबसे पावरफुल कैमरा दिया है।

कंपनी ने इस ऐप को अपने एप्पल ऐप स्टोर पर फ्री लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए आईफोन 11 फोन के तीनों कैमरे से एक साथ फोटो खींचा जा सकेगा। कंपनी  का यह ऐप 1080 पिक्सल की पिक्चर क्वालिटी देगा। 

साथ ही इस ऐप का इस्तेमाल आईफोन 11 प्रो, आईफोन एक्सएस और  एक्सएस मैक्स के यूजर भी कर सकेंगे। इसके अलावा आईफोन 11 पुराना मॉडल पर  भी इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा। 

Web Title: Filmic launches app for multi camera shooting of iPhone 11, know the special thing about this app

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे