Google Pixel को मिला नया सॉफ्टवेयर अपडेट, कैमरे के साथ-साथ ये चीजें भी होंगी बेहतर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 4, 2020 13:26 IST2020-02-04T13:26:35+5:302020-02-04T13:26:35+5:30

गूगल अपने पिक्सेल रेंज में आने वाली सभी स्मार्टफोन पर यह सॉफ्टवेयर जारी कर रहा है। इनमें Google Pixel 2, Pixel 3 और Pixel 4-Series जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं।

February Google Pixel Android 10 Updates know here all latest updates | Google Pixel को मिला नया सॉफ्टवेयर अपडेट, कैमरे के साथ-साथ ये चीजें भी होंगी बेहतर

गूगल पिक्सल स्मार्टफोन। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsहर महीने के पहले सोमवार को गूगल लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट जारी करता है।इनमें Google Pixel 2, Pixel 3 और Pixel 4-Series जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं।

गूगल पिक्सलस्मार्टफोन ( Google Pixel Smartphone)में एक नया सॉफ्टवेयर अपडेट होने जा रहा है। गूगल अपने पिक्सेल रेंज में आने वाली सभी स्मार्टफोन पर यह सॉफ्टवेयर जारी कर रहा है। इनमें Google Pixel 2, Pixel 3 और Pixel 4-Series जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं। गूगल एंड्रायड फोन में इस सॉफ्टवेयर के अपडेट होने से इस फोन को इस्तेमाल कर रहे लोगों को बड़ा फायदा पहुंचेगा। दरअसल, पिछले कुछ समय से पिक्सल 2 और पिक्सल 3 स्मार्टफोन के कैमरे, वीडियो रिकॉर्डिंग और अन्य भाग में कुछ परेशानी आ रही थी, लेकिन अब एंड्रायड 10 के अपडेट होने के बाद इस तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।

हर महीने के पहले सोमवार को गूगल लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट जारी करता है। इस महीने के पहले सोमवार (3 फरवरी) को गूगल ने एंड्रायड 10 को लेकर एक अपडेट जारी की है। इस सॉफ्टवेयर को गूगल के स्माटफोन में डाउनलोड करने से फोन तेजी से काम करेगा। इसके अलावा फोन की सिक्योरिटी पर अच्छा असर पड़ेगा। जबकि इसे डाउनलोड करने से फोन में इम्प्रूवमेंट भी होगा। 

अगर आप Google के पिक्सल हैंडसेट का प्रयोग करते हैं तो इस सॉफ्टवेयर को अपने फोन में अपडेट कर सकते हैं। फोन के कैमरे और वीडियो रिकॉर्डिंग पर खासा ध्यान दिया गया है। दुर्भाग्य से पिक्सल और पिक्सेल एक्सएल की पुराने स्मार्टफोन में अपडेट की यह सुविधा नहीं मिल रही है।  
 

Web Title: February Google Pixel Android 10 Updates know here all latest updates

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे