Fathers Day 2019: फादर्स डे के मौके पर पापा को दें ये बेहतरीन गिफ्ट, 1,999 रुपये से शुरू होती है कीमत

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 15, 2019 02:31 PM2019-06-15T14:31:58+5:302019-06-15T14:31:58+5:30

हम अपनी इस खबर में आपको कुछ खास गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इस Fathers Day 2019 को खास बनाने के लिए आप अपने पापा को ये गैजेट गिफ्ट कर सकते हैं। इन सभी गिफ्ट्स को आप ऑनलाइन मार्केट के साथ-साथ ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं।

Fathers Day 2019 Tech Gift: Top 4 Gift for your Father under Rs 5,000, Xiaomi Band, Saregama Carvaan, JBL Headphone | Fathers Day 2019: फादर्स डे के मौके पर पापा को दें ये बेहतरीन गिफ्ट, 1,999 रुपये से शुरू होती है कीमत

Fathers Day 2019 Tech Gift

भारत समेत पूरी दुनिया में 16 जून को फादर्स डे (Fathers Day) के तौर पर मनाया जाता है। आपके सारी खुशियों के लिए अपनी हर ख्वाहिश की कुर्बानी देने वाले पापा के लिए हर कोई इस दिन को बेहद खास बनाना चाहता है। ऐसे में अगर आप भी अपने पापा के लिए कुछ खास गिफ्ट लेने की सोच रहे हैं तो क्यो न उन्हें कुछ हाई टेक बनाया जाएं।

हम अपनी इस खबर में आपको कुछ खास गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो 5,000 रुपये की कीमत के अंदर आते हैं। इस Fathers Day 2019 को खास बनाने के लिए आप अपने पापा को ये गैजेट गिफ्ट कर सकते हैं। इन सभी गिफ्ट्स को आप ऑनलाइन मार्केट के साथ-साथ ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं। तो आइए जानते हैं उन गैजेट्स के बारे में....

Mi Band 3 Fitness Band
कीमत- 1,999 रुपये

अगर आप अपने पापा को फिट रखना चाहते हैं तो आप उन्हें फिटनेस बैंड गिफ्ट कर सकते हैं। फादर्स डे (Fathers Day) पर पापा को गिफ्ट करने के लिए यह एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। आप शाओमी का Mi Band 3 खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 1,999 रुपये है।

Xiaomi Mi Band 3 में बड़ा 0.78 इंच का कैपसिटिव ओलेड डिस्प्ले दिया गया है। नए डिस्प्ले में यूज़र इनकमिंग कॉल और टेक्स्ट मैसेज के अलर्ट तो देख ही पाएंगे, साथ में मौज़ूदा वक्त, स्टेप्स की संख्या और हार्ट रेट को भी मॉनिटर कर पाएंगे।

JBL LIVE Series
कीमत- 2,499 रुपये

Fathers Day के मौके पर आप अपने पापा को एक बढ़िया हेडफोन भी गिफ्ट कर सकते हैं। अगर आप कम कीमत में एक अच्छे हेडफोन की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए JBL LIVE Series का हेडफोन एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने हाल ही में इसे भारत में लॉन्च किया है। 

Carvaan Go Speaker
कीमत- 3,990 रुपये

अगर आपके पिता को गाने सुनने का शौक है तो आप उन्हें “Carvaan Go” स्पीकर गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें 5000 से ज्यादा गाने प्री-लोड है। जिसमें आपको नए गानों से लेकर पुराने गाने तक मिक्स मिलेंगे। इस डिवाइस की कीमत 3,990 रुपये है। अगर आप इस स्पीकर को खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन स्टोर के साथ, किसी भी दूसरे बड़े रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। इसमें पहले से लोड किए हुए गाने सुनने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी।

Xiaomi Redmi Go
कीमतः 4,499 रुपये

आप अपने पिता को फादर्स डे के मौके पर स्मार्टफोन भी गिफ्ट कर सकते हैं। अगर आप पापा को बेसिक स्मार्टफोन देने की सोच रहे हैं तो Xiaomi का Redmi Go स्मार्टफोन एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। Xiaomi Redmi Go में 5-इंच HD डिस्प्ले है। शाओमी ने अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में एंट्री लेवल Snapdragon 425 SoC दिया है। इस स्मार्टफोन में शाओमी ने 1 जीबी की रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रॉइड गो स्मार्टफोन है।

Web Title: Fathers Day 2019 Tech Gift: Top 4 Gift for your Father under Rs 5,000, Xiaomi Band, Saregama Carvaan, JBL Headphone

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे