Facebook मैसेंजर से हटाए जा रहे हैं ये इंट्रेस्टिंग फीचर, अब नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 29, 2019 01:34 PM2019-07-29T13:34:18+5:302019-07-29T13:34:18+5:30

Facebook के मुताबिक ऐसा करने का मकसद मैंसेजर ऐप को हल्का और फास्ट करना है। बता दें कि गेम्स के साथ यूज़र्स अपने फ्रेंड्स के साथ चैटिंग और गेमिंग का मजा एक साथ ले सकते थे।

Facebook's will move Instant Games to main App, will no more be available on Messenger, Latest Technology News Today | Facebook मैसेंजर से हटाए जा रहे हैं ये इंट्रेस्टिंग फीचर, अब नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल

Facebook's will move Instant Games to main App

HighlightsFacebook अपने मैसेंजर से इंस्टेंट गेमिंग (Instant Game) फीचर को हटा रहा हैइन इंस्टेंट गेम्स को मैसेंजर से हटाकर फेसबुक की मेन ऐप में शिफ्ट कर दिया जाएगाफेसबुक के मुताबिक ऐसा करने का मकसद मैंसेजर ऐप को हल्का और फास्ट करना है

दिग्गज सोशल मीडिया Facebook ने हाल ही में अपने डेवलपर कॉन्फ्रेंस में घोषणा की थी कि वह मैंसेजर ऐप को पहले से ज्यादा बेहतर और फास्ट बनाने के लिए कई जरूरी बदलाव करने वाला है। कंपनी ने इस पर काम करना भी शुरू कर दिया है। खबरों की मानें तो फेसबुक अब अपने मैसेंजर प्लैटफॉर्म के कुछ फीचर को कम करने वाला है।

बता दें कि Facebook अपने मैसेंजर से इंस्टेंट गेमिंग (Instant Game) फीचर को हटा रहा है। कंपनी के मुताबिक इन इंस्टेंट गेम्स को मैसेंजर से हटाकर फेसबुक की मेन ऐप में शिफ्ट कर दिया जाएगा। बता दें कि मैसेंजर पर यूजर्स को लूडो क्लब, बास्केटबॉल, वर्ड्स विद फ्रेंड्स फ्रेंजी, Pac-Man और स्पेस इंवेडर्स जैसे इंट्रेस्टिंग गेम मिलते हैं।

फेसबुक के मुताबिक ऐसा करने का मकसद मैंसेजर ऐप को हल्का और फास्ट करना है। बता दें कि गेम्स के साथ यूज़र्स अपने फ्रेंड्स के साथ चैटिंग और गेमिंग का मजा एक साथ ले सकते थे।

इंस्टेंट गेम्स शिफ्ट होंगे मेन ऐप में

फेसबुक के गेम्स पार्टनरशिप के ग्लोबल डायरेक्टर लियो ऑलीब ने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि इंस्टेंट गेम्स को अब फेसबुक मेन ऐप पर शिफ्ट किया जाएगा ताकि मैसेंजर को लाइट(हल्का) और फास्ट(तेज़) बनाया जा सके।

अलग-अलग स्तर पर होगा माइग्रेशन

कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि माइग्रेशन की प्रक्रिया को धीरे-धीरे पूरा किया जाएगा। बताया जा रहा है माइग्रेशन के दौरान मेसेंजर ऐप सबसे पहले आईओएस यूजर्स के लिए काम करना बंद करेगा। माइग्रेशन के पूरा होने के बाद यूजर फेसबुक के मेन ऐप से ही गेम को लॉन्च कर सकेंगे।

Web Title: Facebook's will move Instant Games to main App, will no more be available on Messenger, Latest Technology News Today

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे