फेसबुक का यह फीचर बताएगा आपकी फोटो का कहां और किसने किया इस्तेमाल

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 21, 2017 01:51 PM2017-12-21T13:51:13+5:302017-12-21T13:59:26+5:30

फेसबुक के इस नए फीचर से आप जान सकते हैं कि कौन आपकी तस्वीर का इस्तेमाल कर रहा है।

facebook rolls out new facial recognition system tool | फेसबुक का यह फीचर बताएगा आपकी फोटो का कहां और किसने किया इस्तेमाल

फेसबुक

सोशल मीडिया फेसबुक अपने यूजर्स के लिए हर रोज नए-नए फीचर जारी करता है। फेसबुक अपने यूजर्स की सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए हाल ही में एक फीचर को पेश किया है। इस फीचर की मदद से फेसबुक यूजर्स यह जान सकते हैं कि कौन आपकी फोटो का इस्तेमाल कर रहा है। यानी कि अगर कोई दूसरा आपकी फेसबुक प्रोफाइल फोटो को डाउनलोड या अपलोड कर रहा है तो फेसबुक आपको इस बात की जानकारी देगा।

फेस रिकॉग्नाइजेशन टेक्नोलॉजी से होगी पहचान

इस फीचर के तहत फेसबुक अपने यूजर्स की तस्वीरों को पहचान सकेगा। आपको बता दें कि यह फीचर फेस रिकॉग्नाइजेशन टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इस तकनीक की मदद से जब भी कोई आपकी तस्वीर को आपको बिना टैग किए फोटो अपलोड करेगा तो आपको फेसबुक की ओर से नोटिफिकेशन के जरिए जानकारी दी जाएगी। फेसबुक यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजकर यह कन्फर्म करेगा कि क्या अपलोड की गई तस्वीर में वह भी है। अगर यूजर उस तस्वीर में है तो क्या वह फेसबुक में उस फोटो को शेयर करना चाहता है या नहीं। वहीं, अगर यूजर उस तस्वीर को शेयर नहीं करना चाहता है तो वह उसे रोक सकते हैं। जबकि शेयर करने के लिए यूजर को सिर्फ उस तस्वीर में खुद को टैग करना होगा।

फेसबुक ने इस फीचर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी एक नया ऑप्शन टूल जारी कर रही है जो फेस रिकॉग्नाइजेशन टेक्नोलॉजी के जरिए यूजर को पहचानने में मदद करेगी। इससे पहले इस फीचर पर टेस्टिंग की जा रही थी। टेस्टिंग के दौरान मिले पॉजिटिव फीडबैक के बाद इस फीचर को पेश करने का फैसला लिया गया है।

Web Title: facebook rolls out new facial recognition system tool

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे