फेसबुक ने AI का प्रयोग कर बनाए गए कई फेक अकाउंट किए डिलीट, जानें क्या है कारण

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 21, 2019 10:56 AM2019-12-21T10:56:53+5:302019-12-21T10:56:53+5:30

फेसबुक ने अपने प्लैटफॉर्म और इंस्टाग्राम से भी कई यूजर्स के अकाउंट, पेज और ग्रुप को हटा दिया गया है। इन अकाउंट्स पर भ्रामक पोस्ट किए जाने का आरोप है।

Facebook Removes Accounts With AI-Generated Profile Photos, here is the reason | फेसबुक ने AI का प्रयोग कर बनाए गए कई फेक अकाउंट किए डिलीट, जानें क्या है कारण

फेसबुक ने AI का प्रयोग कर बनाए गए कई फेक अकाउंट किए डिलीट, जानें क्या है कारण

Highlightsअकाउंट में फेक प्रोफाइल फोटो भी है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए जनरेट किए गए थेंInstagram से भी कई यूजर्स के अकाउंट, पेज और ग्रुप को हटा दिया गया है

दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने शुक्रवार को अपने प्लैटफॉर्म से दुनियाभर के 900 से ज्यादा अकाउंट, पेज और ग्रुप को डिलीट कर दिया है। इसके साथ ही फेसबुक की स्वामित्व कंपनी Instagram से भी कई यूजर्स के अकाउंट, पेज और ग्रुप को हटा दिया गया है।

कंपनी ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि इनमें 55 मिलियन यूजर्स ने अपने अकाउंट में भ्रामक चीजें पोस्ट की थी। ये फेक अकाउंट दूसरे यूजर्स को भी भ्रमित करते थे। इसके साथ ही रिमूव किए गए अकाउंट में फेक प्रोफाइल फोटो भी है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए जनरेट किए गए थें।


 
बंद किए गए नए अकाउंट, ग्रुप और पेज "द ब्यूटी ऑफ लाइफ" (या "TheBL") नामक एक नेटवर्क से जुड़े थे, जो कि विवादास्पद रूढ़िवादी समाचार प्रकाशक, द एपिका टाइम्स से जुड़े हुए हैं। इन अकाउंट, पेज और ग्रुप पर ट्रंप के समर्थन में और कम्युनिस्ट विरोधी पोस्ट किए गए थें।

Web Title: Facebook Removes Accounts With AI-Generated Profile Photos, here is the reason

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे