ट्विटर को टक्कर देने की तैयारी में मेटा, जल्द नए ऐप को लॉन्च कर सकती है कंपनी

By अंजली चौहान | Published: March 11, 2023 09:53 AM2023-03-11T09:53:58+5:302023-03-11T10:07:17+5:30

मेटा ने इस पर काम करना शुरू भी कर दिया है। हालांकि, अभी ये ऐप शुरुआती चरण से गुजर रहा है और इसे लॉन्च करने की तारीख का खुलासा अभी नहीं हुआ है। 

Facebook-parent Meta planning to launch new app Twitter rival | ट्विटर को टक्कर देने की तैयारी में मेटा, जल्द नए ऐप को लॉन्च कर सकती है कंपनी

फाइल फोटो

Highlightsफेसबुक पैरेंट कंपनी मेटा जल्द मार्केट में अपना नया ऐप लाने की तैयारी में है ये ऐप ट्विटर के जैसा होता, जिसे इंस्टाग्राम के जरिए लॉग-इन किया जा सकेगाऐप कब और किस दिन लॉन्च होगा, इसकी तारीख का ऐलान अभी नहीं हुआ है

फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक नया अपडेट करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि मेटाट्विटर को टक्कर देने के लिए एक नए ऐप को जल्द लॉन्च करने वाली है। मनीकंट्रोल रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा टेक्स्ट-आधारित सामग्री साझा करने के लिए नए स्टैंडअलोन ऐप लाने की तैयारी कर रही है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐप एक्टिविटीपब पर आधारित होगा, जो एक विकेंद्रीकृत सोशल नेवर्किंग प्रोटोकॉल है, जिसका इस्तेमाल अन्य फेडरेटेड ऐप जैसे मास्टोडन द्वारा किया जाता है, जो एक अन्य ट्विटर प्रतिद्वंदी है। ऐप को P92 कोडनेम दिया गया है। 

इंस्टाग्राम के जरिए होगा लॉग-इन

गौरतलब है कि इस नए ऐप को इंस्टाग्राम के तहत ब्रांड किया जाएगा। इसका मतलब है कि यूजर्स अपने इंस्टाग्राम पासवर्ड और यूजरनेम का इस्तेमाल कर रजिस्टर और लॉग-इन कर सकेंगे। मेटा ने इस पर काम करना शुरू भी कर दिया है। हालांकि, अभी ये ऐप शुरुआती चरण से गुजर रहा है और इसे लॉन्च करने की तारीख का खुलासा अभी नहीं हुआ है। 

मेटा के एक प्रवक्ता द्वारा बताया गया, "हम टेक्स्ट अपडेट साझा करने के लिए एक स्टैंडअलोन विकेंद्रीकृत सोशल नेटवर्क की खोज कर रहे हैं। हमारा मानना है कि एक अलग प्लेटफॉर्म के लिए एक अवसर है जहां निर्माता और सार्वजनिक हस्तियां अपनी रुचियों के बारे में समय पर अपडेट साझा कर सकते हैं।" 

मालूम हो कि हाल के महीनों में जिस तरह ट्विटर पर तमाम बदलाव किए गए, उससे यूजर्स को काफी दिक्कते हुई। कंपनी ने कई यूजर्स के अकाउंट को बंद कर दिया था। इस बीच मेटा द्वारा नए ऐप लॉन्च करने से उन्हें व्यावसायिक तौर पर लाभ मिल सकता है।

इससे पहले भी जब भारत में टिकटोक को प्रतिबंधित किया गया था तो इंस्टाग्राम ने रील्स की सुविधा को लॉन्च किया था, जिसके बाद यूजर्स को ये काफी पसंद आया। रील्स तब से इंस्टाग्राम पर सबसे लोकप्रिय सुविधाओं में से एक है, इसे हजारों यूजर्स यूज कर रहे हैं।  

Web Title: Facebook-parent Meta planning to launch new app Twitter rival

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे