Facebook का बड़ा प्लान, नहीं पता चलेगा कितने लोगों ने किया लाइक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 4, 2019 07:05 AM2019-09-04T07:05:31+5:302019-09-04T07:05:31+5:30

कहा जा रहा है कि फेसबुक इसके जरिए लोगों के बीच उस भावना को खत्म करना चाहता है कि जहां कम लाइक पाने और ज्यादा लाइक पाने वाले लोगों के बीच अंतर किया जाता है।

Facebook may hide user like count from your posts soon | Facebook का बड़ा प्लान, नहीं पता चलेगा कितने लोगों ने किया लाइक

प्रतीकात्मक फोटो/सोशल मीडिया

फेसबुक में लाइक बटोरने वालों को जल्द ही झटका लग सकता है। कुछ लोग ऐसा लिखते और शेयर करते हैं जिससे कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा लाइक मिले वहीं कुछ लोग लाइक से बिल्कुल बेपरवाह होते हैं। लाइक मिले या न मिले उन्हें जो लिखना या शेयर करना है वो वही करते हैं। जिन्हें लाइक से कोई मतलब नहीं था उनके लिए तो कुछ खास नहीं है लेकिन जिनके लिए लाइक ही सब कुछ था अब उनके उदासी के दिन आ सकते हैं।

कई बार लोग किसी पोस्ट या वीडियो पर आने वाले लाइक से सामने वाले की पॉपुलरिटी का अंदाजा लगाते हैं लेकिन फेसबुक जल्द ही लाइक काउंट करने वाला फीचर हटाने की तैयारी में है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक लाइक काउंट फीचर फिलहाल टेस्टिंग के लिए हटाया जा रहा है। आने वाले कुछ समय में लोगों को लाइक की गिनती अपने आप हट सकती है। पोस्ट में कुछ दोस्तों के नाम दिखेंगे जिन्होंने पोस्ट को लाइक किया होगा लेकिन गिनती नहीं दिखेगी।

कहा जा रहा है कि फेसबुक इसके जरिए लोगों के बीच उस भावना को खत्म करना चाहता है कि जहां कम लाइक पाने और ज्यादा लाइक पाने वाले लोगों के बीच अंतर किया जाता है। कई लोग कम लाइक पाने की वजह से अपने पोस्ट को बिना कुछ सोचे समझे डिलीट भी कर देते हैं। फेसबुक के इस कदम से इसमें भी फायदा मिल सकता है।

फिलहाल इस फीचर को अभी ग्लोबल यूजर्स के लिए लाइव नहीं किया गया है। फिलहाल इस फीचर के टेस्टिंग से जु़ड़ी ऑफिशियल तारीख की जानकारी अभी नहीं मिल सकी है।

Web Title: Facebook may hide user like count from your posts soon

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे