फेसबुक ने अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया यूजर्स के डेटा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 7, 2018 10:39 AM2018-12-07T10:39:08+5:302018-12-07T13:46:25+5:30

Facebook commercially exploited user data to boost business | फेसबुक ने अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया यूजर्स के डेटा

फेसबुक ने अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया यूजर्स के डेटा

Highlightsफेसबुक ने अपने यूजर्स के डेटा का इस्तेमाल प्रतिस्पर्धात्मक हथियार के रूप में किया हैफेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक पोस्ट में इन दस्तावेजों का संदर्भ मांगा है

ब्रिटेन की एक संसदीय समिति की ओर से जारी आंतरिक दस्तावेजों से इस बात के स्पष्ट प्रमाण मिले हैं कि फेसबुक ने अपने यूजर्स के डेटा का इस्तेमाल प्रतिस्पर्धात्मक हथियार के रूप में किया है। साथ ही फेसबुक ने इस संबंध में अपने यूजर्स को हमेशा अंधेरे में रखा। संसद की मीडिया समिति ने बुधवार को फेसबुक पर आरोप लगाया कि वह विशेष सौदे के तहत कुछ ऐप डेवलॉपर्स को अपने यूजर्स की जानकारी तक आसनी से पहुंच दे रहा है। वहीं जिन ऐप डेवलपर्स को वह अपना प्रतिद्वंद्वी मानता है उनकी राह में रोड़ अटका रहा है।

समिति ने 200 से ज्यादा पन्नों का दस्तावेज जारी किया है जिसमें उपयोगकर्ताओं की निजी जानकारी की कीमत को लेकर फेसबुक की आंतरिक बहस को शामिल किया गया है। इन दस्तावेजों में वर्ष 2012 से 2015 के बीच के समय का जिक्र किया गया है। उसी वक्त फेसबुक सार्वजनिक मंच बना था। यह दस्तावेज कंपनी के कामकाज और उसने धन कमाने के लिए किस हद तक लोगों के डाटा का उपयोग किया है यह दिखाते हैं। जबकि कंपनी सार्वजनिक रूप से लोगों की निजता की सुरक्षा करने का वादा करती है।

फेसबुक ने दस्तावेजों को गुमराह करने वाला बताते हुए इसे कहानी का हिस्सा करार दिया। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, दूसरे कारोबारों की तरह हम भी अपने प्लेटफॉर्म के लिए सतत कारोबारी मॉडल को लेकर आंतरिक बातचीत करते है। यह स्पष्ट है कि हमने कभी लोगों का डाटा नहीं बेचा।

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक पोस्ट में इन दस्तावेजों का संदर्भ मांगा है। उन्होंने लिखा, बेशक हम हर किसी को अपने प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल की इजाजत नहीं दे सकते।'' समिति के मुताबिक फेसबुक ने 2015 में अपनी नीति में बदलाव के बावजूद एयरबीएनबी और नेटफ्लिक्स जैसी कंपनियों को सफेद सूची में रखते हुए अपने उपभोक्ताओं तक पहुंच बनाए रखनी की इजाजत दी।

English summary :
Internal documents issued by UK parliamentary committee have found clear evidence that Facebook used the data of its users as a competitive weapon. In addition, Facebook always kept its users in the dark in this regard. Parliament's Media Committee on Wednesday accused Facebook of providing certain app developers with access to information of their users as per the special deal. The app developers who believe they are their opponents are stuck in their way.


Web Title: Facebook commercially exploited user data to boost business

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे