फेसबुक ने की घोषणा, जुलाई 2021 तक घर से काम करेंगे कर्मचारी, घर में ऑफिस के लिए 1000 डॉलर भी देगी कंपनी

By विनीत कुमार | Published: August 7, 2020 09:43 AM2020-08-07T09:43:06+5:302020-08-07T09:43:06+5:30

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने घोषणा की है कि उसके कर्मचारी कोरोना संकट के बीच जुलाई-2021 तक घर से काम कर सकते हैं। इससे पहले गूगल और ट्विटर भी कुछ ऐसी ही घोषणाएं कर चुके हैं।

Facebook announces work from home until July 2021, will give Staff 1,000 dollar also | फेसबुक ने की घोषणा, जुलाई 2021 तक घर से काम करेंगे कर्मचारी, घर में ऑफिस के लिए 1000 डॉलर भी देगी कंपनी

कोरोना संकट के बीच जुलाई 2021 तक घर से काम करेंगे फेसबुक के कर्मचारी (फाइल फोटो)

Highlightsफेसबुक ने जुलाई-2021 तक कर्मचारियों को घर से काम करने की छूट दीफेसबुक साथ ही कर्मचारियों को घर में ऑफिस के लिए जरूरी चीजें जुटाने के लिए 1000 डॉलर भी देगा

फेसबुक ने फिलहाल जारी कोरोना संकट के बीच अपने कर्मचारियों को जुलाई-2021 तक घर से काम करने की मंजूरी दे दी है। साथ ही कंपनी की ओर से 1000 डॉलर भी घर पर ऑफिस के लिए जरूरी चीजों के लिए दी जाएंगी। फेसबुक के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी। फेसबुक के अलावा हाल में कुछ और बड़ी टेक कंपनियों ने कुछ ऐसे ही फैसले लिए हैं।

फेसबुक की ओर से कहा गया, 'सरकार और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की राय पर और हमारे बीच इस मुद्दे पर हुए आंतरिक चर्चा के बाद हम अपने कर्मचारियों को जून-2021 तक घर से काम करने की छूट देने जा रहे हैं। इसके अलावा हम अपने कर्मचारियों को घर पर ऑफिस के लिए 1000 डॉलर भी देंगे।'

फेसबुक ने ये भी कहा है कि कंपनी अपने उन ऑफिस को चरणबद्द तरीके से खोलने का प्रयास करेगी जहां सरकार की गाइजलाइन इसकी इजाजत देगी। हालांकि, कंपनी ने ये भी साफ किया कि अमेरिका लैटिन अमेरिका में कोरोना के अत्यधिक मामलों के कारण साल के आखिर तक उसके कार्यालयों को खोलना नामुमकिन है।

जुलाई के आखिर में गूगल ने भी ये घोषणा की थी कि जिन कर्मचारियों को ऑफिस आने की बहुत जरूरत नहीं है, वे घर से जून 2021 तक काम कर सकते हैं। इससे पहले गूगल ने इस पूरे साल कार्यालयों को बंद रखने की योजना की घोषणा की थी जिसे अब और छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। पिचाई ने ईमेल के जरिए अपने कर्मचारियों को जानकारी दी, ‘मैं जानता हूं कि इस बढ़ाई गई अवधि पर कर्मियों की मिलीजुली प्रतिक्रिया होगी और मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं और आप खुद का ध्यान रखें।’ 

वहीं, ट्विटर ने भी अपने कई कर्मचारियों को घर से काम करने की छूट दी है। कोरोना महामारी की वजह से तकनीक जगत की कंपनियां ऑनलाइन काम करने के मामले में आगे चल रही हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के 11 मार्च को कोरोना संक्रमण को महामारी घोषित करने से पहले से ही गूगल समेत तकनीक से जुड़ी अन्य कंपनियां अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिये कह चुकी थी। 

Web Title: Facebook announces work from home until July 2021, will give Staff 1,000 dollar also

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे