खत्म हो गई है आपके फोन की वारंटी, बिल्कुल भी न करें चिंता, बिना पैसों के ये कंपनियां बढ़ा रही हैं वारंटी

By भाषा | Published: April 1, 2020 06:39 PM2020-04-01T18:39:55+5:302020-04-01T18:39:55+5:30

देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है। कोरोना की वजह से होने वाली परेशानी को देखते हुए कंपनियां ग्राहकों को कई तरह के राहत प्रदान कर रही हैं।

Electronics phone makers extend warranties for customers amid COVID-19 lockdown | खत्म हो गई है आपके फोन की वारंटी, बिल्कुल भी न करें चिंता, बिना पैसों के ये कंपनियां बढ़ा रही हैं वारंटी

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsटीवी, फीचरफोन और एक्सेसरीज कंपनी डेटल ने अपने उन उत्पादों पर वॉरंटी की अवधि 60 दिन बढ़ाने की घोषणा की है जिनपर वॉरंटी 20 मार्च से 20 मई, 2020 के दौरान समाप्त हो रही है। वनप्लस फोन ने एक मार्च से 30 मार्च के दौरान समाप्त हो रही वॉरंटी की अवधि को बढ़ाकर 31 मई कर दिया है।

इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल हैंडसेट कंपनियों ने कोरोना वायरस की वजह से राष्ट्रव्यापी बंदी के मद्देनजर उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए अपने उत्पादों पर वॉरंटी की अवधि बढ़ा दी है। दक्षिण कोरिया की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने अपने उत्पादों पर वॉरंटी 31 मई, 2020 तक बढ़ा दी है। इन सभी उत्पादों पर वॉरंटी 20 मार्च से 30 अप्रैल, 2020 तक समाप्त हो रही है।

इसी तरह वनप्लस फोन ने एक मार्च से 30 मार्च के दौरान समाप्त हो रही वॉरंटी की अवधि को बढ़ाकर 31 मई कर दिया है। ओप्पो ने भी इस तरह वॉरंटी की अवधि बढ़ाते हुए अपने ग्राहकों के लिए आनलाइन मरम्मत सेवा शुरू की है। इसके जरिये ग्राहक आम समस्याओं या साफ्टवेयर से संबंधित दिक्कतों का हल पा सकते हैं।

इस बारे में शाओमी के प्रवक्ता ने कहा कि ग्राहकों से वॉरंटी के बारे में पूछताछ आ रही है। हम जल्द उनकी जरूरत को पूरा करने का प्रयास करेंगे। टीवी, फीचरफोन और एक्सेसरीज कंपनी डेटल ने अपने उन उत्पादों पर वॉरंटी की अवधि 60 दिन बढ़ाने की घोषणा की है जिनपर वॉरंटी 20 मार्च से 20 मई, 2020 के दौरान समाप्त हो रही है।

डेटल के संस्थापक योगेश भाटिया ने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर लागू बंदी को देखते हुए हमने ग्राहकों को राहत देने के लिए अपने उत्पादों पर वॉरंटी 60 दिन के लिए बढ़ा दी है। घरेलू मोबाइल कंपनी लावा ने भी अपने सभी उत्पादों पर वॉरंटी की अवधि 60 दिन के लिए बढ़ा दी है। लावा ने अपने सेवा प्रबंधकों की एक विशेष टीम भी गठित की है, जो ग्राहकों को व्यक्तिगत रूप से फोन कर या संदेश भेज उनकी समस्या को हल करने का प्रयास करेगी।

टेक्नो ने अपने स्मार्टफोन पर 20 मार्च से 31 मई के दौरान समाप्त हो रही वॉरंटी की अवधि को दो महीने बढ़ा दिया है। इनफिनिक्स इंडिया ने भी अपने उत्पादों पर वॉरंटी की अवधि दो महीने बढ़ाने की घोषणा की है। देश में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 1,637 हो गई है। अब तक इस महामारी से 38 लोगों की जान गई है।

Web Title: Electronics phone makers extend warranties for customers amid COVID-19 lockdown

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे