फोन के पावर बटन से कर सकते हैं ये सारे काम, हो जाएगी लाइफ आसान

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: April 13, 2019 07:18 AM2019-04-13T07:18:24+5:302019-04-13T07:18:24+5:30

क्या आप जानते हैं कि फोन में मौजूद पावर बटन के कई फीचर्स ऐसे हैं जो आपको नहीं पता होंगे। फोन में छोटा सा दिखने वाला पावर बटन कई काम कर सकता है।

Easy phone tips and tricks in hindi: how to use power button smartly | फोन के पावर बटन से कर सकते हैं ये सारे काम, हो जाएगी लाइफ आसान

Easy phone tips and tricks in hindi

अब तक आप अपने मोबाइल के Power बटन का इस्तेमाल फोन को ऑन या ऑफ करने के लिए करते हैं। इसके अलावा फोन को साइलंट करने के लिए भी पावर बटन का यूज किया जाता है। फोन के पावर बटन से कॉल कट करने या रिसीव करने का भी काम किया जा सकता है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि फोन में मौजूद पावर बटन के कई फीचर्स ऐसे हैं जो आपको नहीं पता होंगे। फोन में छोटा सा दिखने वाला पावर बटन कई काम कर सकता है।

power button
power button

फोन के पावर बटन से कॉल रिसीव भी होगी और कट जाएगी। इसके लिए अलग से कोई ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। तो आइए जानते हैं फोन का पावर बटन कैसे काम करता है।

इन कामों के लिए कर सकते हैं पावर बटन का इस्तेमाल

फोन में इस फीचर का इस्तेमाल करना बहुत आसान है। इसके लिए फोन की सेटिंग में जाकर सिर्फ एक ऑप्शन को ऑन करना होगा। इसके बाद आप फोन के पावर बटन से 2 काम और कर सकेंगे।

फोन में इस फीचर को कैसे करें ऑन

* फोन की सेटिंग में जाकर Accsessebiltiy में जाएं।

* यहां नीचे की तरफ पावर बटन एंड कॉल का ऑप्शन नजर आएगा। इस पर क्लिक कर इसे ऑन कर दें।

* इस फीचर को ऑन करने के बाद अब आप फोन के पावर बटन से कॉल को काट सकते हैं।

power-buttons
power-buttons

* कई फोन में कॉल रिसीव करने का ऑप्शन भी होता है।

* इसके लिए भी आप फोन की सेटिंग में जाकर Accsessebiltiy ऑप्शन में इसे देख सकते हैं।

* यहां आपको कॉल रिसीव करने का ऑप्शन दिखाई देगा। इसे इनेबल करने के बाद पॉवर बटन दबाने पर फोन रिसीव हो जाएगा।

वहीं, अगर आपको पॉवर बटन का ये फीचर पसंद नहीं आता है तो आप सेटिंग्स पर जाकर इस ऑप्शन को वापस से ऑफ कर सकते हैं।

Web Title: Easy phone tips and tricks in hindi: how to use power button smartly

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे