कोरोना संक्रमण से बचाने में मदद करेगा गूगल मैप्स का ये खास फीचर, इस स्थिति में करेगा अलर्ट

By रजनीश | Updated: June 10, 2020 11:52 IST2020-06-10T11:52:18+5:302020-06-10T11:52:18+5:30

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सबसे पहला उपाय यही है कि बिना किसी जरूरी काम से बाहर न निकलें। यदि निकलना भी है तो प्रयास ये करें कि जिस समय कम भीड़ हो उस समय ही अपने काम निपटा लेना बेहतर है।

COVID-19 This new Google Maps feature helps avoid crowds in public transit | कोरोना संक्रमण से बचाने में मदद करेगा गूगल मैप्स का ये खास फीचर, इस स्थिति में करेगा अलर्ट

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsकिसी भी यात्रा के दौरान पब्लिक परिवहन के इस्तेमाल पर गूगल मैप लोकल एजेंसी की मदद से अलर्ट देगा। इसकी मदद से आप यात्रा के पहले ही ये पता लगा सकेंगे कि आपका रूट किस समय ज्यादा बिजी होता है और किस समय कम।

कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए गूगल ने अपने मैप्स में एक नया फीचर जोड़ा है। इस नए फीचर की मदद से कोरोना वायरस संक्रमण के बीच सुरक्षित आवागमन में मदद मिलेगी। 

इस नए फीचर के जरिए लोगों को उनके किसी ट्रिप के दौरान कोरोना के प्रभाव के बारे में बेहतर जानकारी मिल सकेगी।

किसी भी यात्रा के दौरान पब्लिक परिवहन के इस्तेमाल पर गूगल मैप लोकल एजेंसी की मदद से अलर्ट देगा। ट्रांजिट अलर्ट को अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, कोलंबिया, फ्रांस, इंडिया सहित कई अन्य देशों के लिए रोल आउट किया जा रहा है।

बिजनेस स्टैंडर्ड की खबर के मुताबिक कई देशों में रिलीज हुए इस अपडेट में यूजर्स को टेस्ट सेंटर लोकेशन और कोविड-19 बॉर्डर चेक्स की जानकारी मिलेगी।

गूगल मैप्स प्रॉडक्ट मैनेजमेंट डायरेक्टर रमेश नागराजन का कहना है कि हम इसे लोगों के लिए और सरल बना रहे हैं जिससे लोगों को उनके यात्रा वाले रास्ते में भीड़ की जानकारी मिल सके।

इसकी मदद से आप यात्रा के पहले ही ये पता लगा सकेंगे कि आपका रूट किस समय ज्यादा बिजी होता है और किस समय कम। इसके मुताबिक आपको अपनी यात्रा करने में आसानी होगी।

ऐंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए सुविधा
कंपनी ने सोमवार को एक ब्लॉग पोस्ट में गूगल मैप्स में आए इन नए अपडेट्स की जानकारी दी। गूगल मैप्स के इस अपडेट को एंड्रॉएड के साथ ही आईओएस के लिए भी रोलआउट किया गया है। 

भीड़ से बचाव में मददगार
गूगल का कहना है कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए कहीं जानें से पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि वहां कितनी भीड़ है। अगर इसकी सही जानकारी स्मार्टफोन एप के जरिए मिल जाए तो कोरोना की चपेट में आने से खुद को काफी हद तक बचाया जा सकता है।

Web Title: COVID-19 This new Google Maps feature helps avoid crowds in public transit

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे