Coolpad आज लॉन्च करेगी नया स्मार्टफोन, कीमत होगी 6,000 रुपये से भी कम, Redmi 6A से होगी भिड़ंत

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: February 5, 2019 01:17 PM2019-02-05T13:17:35+5:302019-02-05T13:53:57+5:30

Coolpad Cool 3 फोन के लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने नए स्मार्टफोन की डिजाइन की जानकारी दी है। कंपनी के मुताबिक कूलपैड कूल 3 में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मौजूद है। साथ ही इसमें ग्लॉसी पैक पैनल के साथ कई बेहतरीन कलर ऑप्शन दिए जाएंगे।

Coolpad Cool 3 set to launch today in India to Compete Xiaomi Redmi 6A, Price will be under Rs 6000 | Coolpad आज लॉन्च करेगी नया स्मार्टफोन, कीमत होगी 6,000 रुपये से भी कम, Redmi 6A से होगी भिड़ंत

Coolpad Cool 3 set to launch today in India

Highlightsस्मार्टफोन में Redmi note 7 की तरह वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मौजूद हैनए स्मार्टफोन के लिए सोशल मीडिया पर "DesignUncompromised" नाम से हैशटैग चलाया हैस्मार्टफोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले हो सकता है

चीनी कंपनी Coolpad आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन Coolpad Cool 3 लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से दी है। इस स्मार्टफोन में Redmi note 7 की तरह वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मौजूद है। कूलपैड कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन के लिए सोशल मीडिया पर "DesignUncompromised" नाम से हैशटैग चलाया है। फोन की कीमत के बारे में बताया जा रहा है कि इसे 6000 रुपये से कम में पेश किया जाएगा।

फोन के लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने नए स्मार्टफोन की डिजाइन की जानकारी दी है। कंपनी के मुताबिक कूलपैड कूल 3 में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मौजूद है। साथ ही इसमें ग्लॉसी पैक पैनल के साथ कई बेहतरीन कलर ऑप्शन दिए जाएंगे। हालांकि फोन के बारे में कोई खास जानकारी नहीं मिली है। फोन के लॉन्च के बाद ही सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जान पाएंगे।


हालांकि खबर है कि कंपनी अपने स्मार्टफोन में बेजल लेस डिजाइन को शामिल करेगी। वहीं स्मार्टफोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। स्मार्टफोन में फुल HD+ रिजॉल्यूशन और एंड्रॉयड 9 पाई दिया जा सकता है। वहीं, स्मार्टफोन को ग्लॉसी पैनल के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Coolpad Cool 3
Coolpad Cool 3

Cool 3 स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन

टीजर से पता चलता है कि स्मार्टफोन में 8 सीपीयू कोर के साथ मीडियाटेक या क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट दिया जा सकता है। स्टोरेज की बात करें तो फोन में 3जीबी/4जीबी रैम और 32जीबी/64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। हैंडसेट में 3,000mAh या 4,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। वहीं स्मार्टफोन ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट, 4G LTE और VoLTE सपोर्ट के साथ ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट दिया जा सकता है। उम्मीद है कि कंपनी अपने स्मार्टफोन को रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर्स के साथ लॉन्च करेगी।

English summary :
Coolpad Smartphone Coolpad Cool 3 Launch Date, Specification, Features, Price in India: Chinese company Coolpad is going to launch its new SmartPhone Coolpad 3 in India today. The company shared this information at Twitter handle . This smartphone has a watermark look display like Redmi note 7.


Web Title: Coolpad Cool 3 set to launch today in India to Compete Xiaomi Redmi 6A, Price will be under Rs 6000

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे