Coolpad Cool 2 स्मार्टफोन ड्यूल कैमरा और 4GB रैम के साथ हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: April 30, 2018 05:28 PM2018-04-30T17:28:35+5:302018-04-30T17:28:35+5:30

इन कंपनियों की साझेदारी में लॉन्च होने वाला यह दूसरा स्मार्टफोन है। इससे पहले 2016 में इन दोनों कंपनियों ने एक साथ मिलकर Cool 1 Dual को लॉन्च किया था।

Coolpad Cool 2 smartphone Launched With Dual Cameras and 4 GB RAM | Coolpad Cool 2 स्मार्टफोन ड्यूल कैमरा और 4GB रैम के साथ हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

Coolpad Cool 2 स्मार्टफोन ड्यूल कैमरा और 4GB रैम के साथ हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

HighlightsCoolPad Cool 2 स्मार्टफोन के ख़ास फीचर फेस अनलॉक, वॉटर रेसिस्टेंट2016 में इन दोनों कंपनियों ने एक साथ मिलकर Cool 1 Dual को लॉन्च किया था

नई दिल्ली, 30 अप्रैल। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी CoolPad और LeEco एक बार फिर से साथ आए हैं। दोनों कंपनियों ने साझेदारी के तहत Coolpad Cool 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। फिलहाल इस फोन को चीन में लॉन्च किया गया है। इसे भारत में भी जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। CoolPad Cool 2 स्मार्टफोन के ख़ास फीचर की बात करें तो इसमें फेस अनलॉक, 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले, वॉटर रेसिस्टेंट और 4 जीबी रैम होंगे।

बता दें कि इन कंपनियों की साझेदारी में लॉन्च होने वाला यह दूसरा स्मार्टफोन है। इससे पहले 2016 में इन दोनों कंपनियों ने एक साथ मिलकर Cool 1 Dual को लॉन्च किया था।

इसे भी पढ़ें: Facebook का नया फीचर, स्टेट्स पसंद ना आए तो ऐसे जाहिर करें अपनी राय

CoolPad Cool 2 के लॉन्च की खबर सबसे पहले चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर दी गई थी। लेकिन इस फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि भारत में CoolPad Cool 1 Dual  को दो वेरिएंट में उतारा गया था। इसमें 3 जीबी रैम व 4 जीबी रैम वेरिएंट शामिल था। दोनों की कीमत 13,999 रुपये रखी गई थी। वहीं, खबर है कि Cool 2 को देश में एक मिड-रेंज सेगमेंट में पेश किया जाएगा।
 
CoolPad Cool 2 के स्पेसिफिकेशन

हैंडसेट में 5.7 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन पर 2.5डी कर्व्ड ग्लास की सुरक्षा भी है। CoolPad Cool 2 में काम करता है मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.5 गीगाहर्ट्ज़ है। फोन में 4 जीबी रैम है। फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए माइक्रोएसडी कार्ड के सजरिए बढ़ाए जा सकते हैं। ड्यूल सिम वाला CoolPad Cool 2 हैंडसेट एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर चलता है, जिसके टॉप पर यूआई दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: भारत में Nokia 8 Sirocco और Nokia 7 Plus की बिक्री शुरू, इन ई-कॉमर्स साइट पर होंगे उपलब्ध

कैमरे की बात करें तो Cool 2 के बैक में 13 + 0.3 मेगापिक्सल का प्राइमरी और सेकेंड्री कैमरा है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। CoolPad Cool 2 4जी वीओएलटीई, हेडफोन जैक, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के साथ आया है। फोन को पावर देती है 3200 एमएएचकी बैटरी। डिज़ाइन पर जाएं तो CoolPad Cool 2 दिखने में पारंपरिक लगता है, इसमें नॉच और फुल स्क्रीन डिस्प्ले नहीं है। स्मार्टफोन में मेटल बॉडी इस्तेमाल की गई है।

Web Title: Coolpad Cool 2 smartphone Launched With Dual Cameras and 4 GB RAM

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे