रिमोट खो जाने का गम नहीं, अपने फोन से ऐसे कंट्रोल करें एसी, टीवी और डीटीएच

By रजनीश | Updated: May 10, 2020 18:29 IST2020-05-10T18:29:51+5:302020-05-10T18:29:51+5:30

अगर आपके स्मार्टफोन में IR ब्लास्टर दिया गया है, तो आपका काम आसान हो गया। यह हार्डवेयर स्मार्टफोन के सबसे ऊपर वाले हिस्से पर छोटे ब्लैक डॉट की तरह दिखता है। 

control your tv set top box dth ac smart tv with your Android smartphone without IR Blaster | रिमोट खो जाने का गम नहीं, अपने फोन से ऐसे कंट्रोल करें एसी, टीवी और डीटीएच

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsस्मार्टफोन की मदद से आप अपने सभी रिमोट वाले प्रॉडक्ट को कंट्रोल कर सकते हैं।अगर आपके स्मार्टफोन में IR ब्लास्टर नहीं दिया गया है तो चिंता की बात नहीं है। घर के स्मार्ट टीवी, स्मार्ट एसी आदि को एप के जरिए भी कंट्रोल कर सकते हैं।

कुछ साल पहले तक घरों में रिमोट के नाम पर सिर्फ टीवी और डीटीएच का रिमोट हुआ करता था। समय बदला टेक्नॉलॉजी बदली और अब एक ही कमरे में लगे सामानों के रिमोट देखें तो कम से कम 5-6 रिमोट हो जाते हैं और पूरे घर भर में देखें तो रिमोट की संख्या दर्जन से ऊपर पहुंच जाती है। ऐसे में इन रिमोट्स को नजर के सामने रख पाना या फिर सुरक्षित रख पाना कई लोगों के लिए संभव नहीं हो पाता... 

ऐसे में काम आता है आपका स्मार्टफोन। स्मार्टफोन की मदद से आप अपने सभी रिमोट वाले प्रॉडक्ट को कंट्रोल कर सकते हैं। हालांकि रिमोट से चलने वाले प्रॉडक्ट्स को सभी स्मार्टफोन के जरिए कंट्रोल नहीं किया जा सकता। सिर्फ उन्हीं स्मार्टफोन्स के जरिए इस काम को आसान बनाया जा सकता है जिनमें IR ब्लास्टर दिया जाता है। ऐसा भी नहीं है कि इस फीचर से लैस स्मार्टफोन काफी महंगे आते हैं। सामान्य स्मार्टफोन की कीमत में ही आईआर ब्लास्टर वाले स्मार्टफोन भी आते हैं।

IR ब्लास्टर देना न देना मोबाइल फोन निर्माता कंपनी पर निर्भर करता है। जैसे श्याओमी कंपनी के बजट रेंज वाले फोन्स में भी यह फीचर दिया जाता है। फिर भी यदि आपके फोन में IR ब्लास्टर ना हो भी तब भी कुछ तरीके अपना कर अपना काम कर सकते हैं...

IR ब्लास्टर
अगर आपके स्मार्टफोन में IR ब्लास्टर दिया गया है, तो आपका काम आसान हो गया। यह हार्डवेयर स्मार्टफोन के सबसे ऊपर वाले हिस्से पर छोटे ब्लैक डॉट की तरह दिखता है। 

आप फोन में रिमोट ऐप्स डाउनलोड करके भी चेक कर सकते हैं कि फोन में IR ब्लास्टर है या नहीं। श्याओमी रेडमी सीरीज के फोन्स में यह फीचर मिलता है और साथ ही एमआई रिमोट (Mi Remote) एप भी दिया जाता है।

रिमोट एप्स के जरिए टीवी से लेकर एसी तक को कंट्रोल करने का ऑप्शन मिलता है। इसमें आपको अपने डिवाइस को रिमोट सेटअप करने के लिए चुनना होता है। इसके बाद कंट्रोल्स काम करने लगें तो आप रिमोट को एड कर सकते हैं। इसकी खासियत यह है कि एक ही फोन में आप कई डिवाइस का कंट्रोल ले सकते हैं। 

बिना IR ब्लास्टर ऐसे करें कंट्रोल
अगर आपके स्मार्टफोन में IR ब्लास्टर नहीं दिया गया है तो चिंता की बात नहीं है। घर के स्मार्ट टीवी, स्मार्ट एसी आदि को एप के जरिए भी कंट्रोल कर सकते हैं। कई कंपनियां अपने टीवी, एसी को सपोर्ट करने वाले एप भी लॉन्च करते हैं जिसके जरिए आप इन डिवाइसेज को कंट्रोल कर सकते हैं। ये एप्स ब्लूटूथ, वाई-फाई या फिर इंटरनेट कनेक्शन के जरिए डिवाइस पर फुल रिमोट कंट्रोल देते हैं। इसके लिए IR ब्लास्टर की भी जरूरत नहीं पड़ती।

Web Title: control your tv set top box dth ac smart tv with your Android smartphone without IR Blaster

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे