विंडोज 10 कीबोर्ड के ये शॉर्टकट्स, जो कर देंगे आपके काम को और आसान

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 28, 2019 07:01 AM2019-08-28T07:01:44+5:302019-08-28T10:44:22+5:30

माइक्रोसॉफ्ट अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में लगातार बड़े-बड़े अपडेट देती रहती है। ऐसे में विडोंज 10 का अगर आप इस्तेमाल करते हैं तो हम आपको कुछ शॉर्टकट Key के बारे में बताने जा रहे हैं।

Complete list of Windows 10 keyboard shortcuts Tips & Tricks you need to know keyboard shortcuts,  keyboard hacks latest technology news in hindi | विंडोज 10 कीबोर्ड के ये शॉर्टकट्स, जो कर देंगे आपके काम को और आसान

Complete list of Windows 10 keyboard shortcuts

HighlightsWindows 10 प्रोग्राम के साथ कंपनी ने कई ऐसे बदलाव किए हैं, जिनसे यूजर्स कम समय मे ज्यादा यूजफुल काम कर सकते हैंहमें वर्चुअल डेस्कटॉप, स्टार्ट मेनू का एक बेहतर वर्जन और इसी की तरह ढेर सारे दूसरे सुधार देखने को मिले हैं

दुनिया की जानी-मानी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) समय-समय पर अपने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को अपग्रेड करती है। जो लोग लंबे समय से माइक्रोसॉफ्ट से जुड़े हुए हैं, वो जानते हैं कि कंपनी हमेशा की अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने पर फोकस करती है। खासकर Windows 10 प्रोग्राम के साथ कंपनी ने कई ऐसे बदलाव किए हैं, जिनसे यूजर्स कम समय मे ज्यादा यूजफुल काम कर सकते हैं।

इन छोटे बदलावों का ही नतीजा है कि हमें वर्चुअल डेस्कटॉप, स्टार्ट मेनू का एक बेहतर वर्जन और इसी की तरह ढेर सारे दूसरे सुधार देखने को मिले हैं। हालांकि एक चीज जिसकी मांग यूजर्स लगातार कर रहे है, वो है सिस्टम से कम समय में ज्यादा आउटपुट।

keybord-shorts
keybord-shorts

इसी के तहत आपके काम को और आसान और फास्ट करने के लिए माउस और टचपैड बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं। लेकिन तेजी के मामले में शॉर्टकट Key का कोई मुकाबला नहीं है, जो कि सिर्फ कीबोर्ड (Keyboard) ही दे सकता है।

आज हम आपको विंडोज 10 के लिए ऐसी ही कुछ शॉर्टकट की (Key) के बारे में बताएंगे जिनके इस्तेमाल से आपके काम सरलता के साथ कम से कम समय मे झटपट पूरे हो जाएंगे...

Windows logo key = स्टार्ट मेनू को खोलने और बंद करने के लिए

Windows logo key  + A = एक्शन सेन्टर खोलने के लिए 

Windows key + Pause  = डिस्प्ले सिस्टम का प्रायोरिटी बॉक्स ओपन करने के लिए 

Windows logo key + D = डिस्प्ले डेस्कटॉप के लिए 

Windows key + M = सभी खुली विंडोज को छोटा करने के लिए

Windows key+ E = माय कंप्यूटर ओपन के लिए 

Windows key + F = फीडबैक डायलॉग बॉक्स ओपन करने के लिए 

Windows key + Shift + M= छोटी की गई विंडोज को फिर से डेस्कटॉप पर लाने के लिए 

ctrl + Windows key  + F = एक ही नेटवर्क पर दूसरे कंप्यूटर को ढूंढने के लिए 

Windows key  + L = कंप्यूटर को लॉक करने और यूजर बदलने के लिए 

Windows key  + R = रन डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए 

Windows key + T = टास्कबार प्रोग्राम खोलने के लिए

Windows key  + V = क्लिपबोर्ड खोलने के लिए

Windows key  + Tab = ऐरो फ्लिप 3d की मदद से टास्कबार प्रोग्राम में जाने के लिए

Ctrl + Windows key  + Tab = ऐरो फ्लिप 3d की मदद से टास्कबार प्रोग्राम में एरो की से काम करने के लिए 

ctrl + Windows key + B = नोटिफिकेशन एरिया में दिखाए गए मैसेज को ओपन करने के लिए 

Windows key + Up Arrow +  = विंडो को बड़ा करने के लिए 

Windows key + down Arrow= डेस्कटॉप पर खुली हुई विंडो को छोटा करने के लिए 

Windows key + Right Arrow = स्क्रीन की दायीं तरफ विंडो को बड़ा करने के लिए 

Windows key + Left Arrow = स्क्रीन की बायीं तरफ विंडो को बड़ा करने के लिए

Windows key + Home = चालू विंडो को छोड़ कर सभी विंडो को छोटा करने के लिए 

Windows key + P = प्रेसेंटेशन डिसप्ले मोड चुनने के लिए 

Windows key +  + G = गेम बार खोलने के लिए 

Windows key + Home U = ईज ऑफ एक्सेस सेन्टर खोलने के लिए 

Windows  X = स्टार्ट बटन के लिए कॉन्टेक्स्ट मेनू ओपन करने के लिए 

Windows ke(ctrl) + M = मैगनीफायर ऐप स्टार्ट करने के लिए

Web Title: Complete list of Windows 10 keyboard shortcuts Tips & Tricks you need to know keyboard shortcuts,  keyboard hacks latest technology news in hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे