जल्द खुल सकती हैं मोबाइल रिचार्ज की दुकानें, यहां रुकी है बात, दुकानदारों को दिया जाएगा पास

By रजनीश | Published: April 17, 2020 06:03 PM2020-04-17T18:03:33+5:302020-04-17T18:23:10+5:30

लॉकडाउन के दौरान गैर जरूरी सूची में शामिल कार्यों से जुड़े सभी दुकानों को बंद रखने में फिलहाल मोबाइल रिचार्ज की दुकानें भी शामिल हैं। लेकिन इस कदम से उन लोगों के सामने बड़ी समस्या है जो फीचर फोन इस्तेमाल करते हैं और रिचार्ज के लिए दुकान के भरोसे ही होते हैं।

COAI to approach states for opening retail recharge points to facilitate feature phone users | जल्द खुल सकती हैं मोबाइल रिचार्ज की दुकानें, यहां रुकी है बात, दुकानदारों को दिया जाएगा पास

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsसीओएआई के महानिदेशक राजन मैथ्यू ने कहा, ‘‘हम सभी राज्यों को पत्र लिखकर रिचार्ज केंद्रों को फिर शुरू करने और इन केंद्रों पर काम करने वाले लोगों के लिए जरूरी पास जारी करने का आग्रह करेंगे।’’ हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई है जिसमें उपभोक्ताओं को ‘मनोवैज्ञानिक दबाव’ से मुक्ति दिलाने के लिये उन्हें असीमित मुफ्त फोनकाल, डाटा का इस्तेमाल और डीटीएच सुविधा प्रदान कराने के लिये कहा गया है।

उद्योग संगठन सेल्युलर आपरेटर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (सीओएआई) ने फीचर फोन ग्राहकों को रिचार्जिंग की सुविधा देने के लिए राज्यों से संपर्क करने का फैसला किया है। सीओएआई ने कहा है कि वह इस बारे में सभी राज्यों को पत्र लिखकर खुदरा रिचार्ज केंद्र खोलने को कहेगा।

सीओएआई ने कहा कि उसने शुक्रवार को कर्नाटक सरकार के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान यह मुद्दा उठाया है। सीओएआई के महानिदेशक राजन मैथ्यू ने कहा, ‘‘हम सभी राज्यों को पत्र लिखकर रिचार्ज केंद्रों को फिर शुरू करने और इन केंद्रों पर काम करने वाले लोगों के लिए जरूरी पास जारी करने का आग्रह करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि हम फीचर फोन ग्राहकों की सुविधा के लिए खुदरा रिचार्ज केंद्रों को खोलने का आग्रह कर रहे हैं। मैथ्यू ने कहा कि दूरसंचार को आवश्यक सेवा के रूप में वर्गीकृत किया गया है। ऐसे में सवाल सिर्फ यह है कैसे राज्य दर राज्य आगे बढ़ें। हम राज्यों के साथ इस बारे में काम कर रहे हैं। इसके साथ ही सीओएआई ने फाइबर कट की स्थिति में लोगों की आवाजाही के लिए भी अनुमति देने की मांग की है।

दरअसल एंड्राएड और अन्य मोबाइल यूजर्स के साथ एक संभावना ऑनलाइन रिचार्ज करने की है लेकिन फीचर फोन इस्तेमाल करने वाले लोगों के पास ऑनलाइन रिचार्ज का विकल्प नहीं है। दूसरी बात कई फीचर फोन यूजर्स रिचार्ज के लिए सिर्फ रिचार्ज करने वाली दुकानों के भरोसे होते हैं। ऐसे में उनको किसी भी तरह की समस्या न हो इसके लिए रिचार्ज दुकानों को खोलने के लिए सीओएआई ने पहल किया है।

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई है जिसमें उपभोक्ताओं को ‘मनोवैज्ञानिक दबाव’ से मुक्ति दिलाने के लिये उन्हें असीमित मुफ्त फोनकाल, डाटा का इस्तेमाल और डीटीएच सुविधा प्रदान कराने के लिये कहा गया है। कहा गया कि जब लोग अपने परिचितों और मित्रों से बातचीत करते रहेंगे तो लॉकडाउन के दौरान उनपर मनोवैज्ञानिक दबाव कम होगा।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

English summary :
Industry organization Cellular Operators Association of India (COAI) has decided to approach the states to facilitate recharging of feature phone customers. COAI has said that it will write a letter to all states asking them to open retail recharge centers.


Web Title: COAI to approach states for opening retail recharge points to facilitate feature phone users

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे