क्रिसमस पर अपनों को गिफ्ट करें ये Full HD LED TV, 15 हजार से कम कीमत में मिल रहे हैं शानदार फीचर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 17, 2019 12:20 PM2019-12-17T12:20:50+5:302019-12-17T12:20:50+5:30

मौजूदा समय में स्मार्टफोन के बाद सबसे ज्यादा क्रेज स्मार्ट टीवी के लिए देखने को मिलता है। लोग मूवीज का ज्यादा से ज्यादा आनंद उठाने के लिए टीवी को छोड़कर एलईडी टीवी (LED TV) खरीद रहे हैं। एलईडी की पिक्चर क्वालिटी टीवी से बेहतर होती है इसलिए लोग उसे ज्यादा खरीदते हैं।

christmas smartv gift idea Christmas Gifts, Xmas list of smart television full hd led tv under 1500 | क्रिसमस पर अपनों को गिफ्ट करें ये Full HD LED TV, 15 हजार से कम कीमत में मिल रहे हैं शानदार फीचर्स

15 हजार से कम कीमत में मिल रहे हैं शानदार फीचर्स

Highlightsस्मार्टफोन के बाद सबसे ज्यादा क्रेज स्मार्ट टीवी के लिए देखने को मिलता हैBlaupunkt Genz में आपको 40 इंच की फुल एडी डिस्प्ले  मिलती है

दिसंबर महीने में फेस्टिव सीजन का आगाज हो चुका है। बस कुछ ही दिनों में क्रिसमस और न्यू ईयर आने वाला है। लोग इस फेस्टिवल के मौके पर एक-दूसरे को गिफ्ट देते हैं। वहीं, अगर आप अपने खास दोस्तों और रिश्तेदारों या खुद के लिए कोई गिफ्ट लेने की सोच रहे हैं तो आप स्मार्ट टीवी या LED टीवी खरीद सकते हैं।

मौजूदा समय में स्मार्टफोन के बाद सबसे ज्यादा क्रेज स्मार्ट टीवी के लिए देखने को मिलता है। लोग मूवीज का ज्यादा से ज्यादा आनंद उठाने के लिए टीवी को छोड़कर एलईडी टीवी (LED TV) खरीद रहे हैं। एलईडी की पिक्चर क्वालिटी टीवी से बेहतर होती है इसलिए लोग उसे ज्यादा खरीदते हैं।

अगर आप एलईडी टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको यहां पर 15,000 रुपये से कम कीमत में शानदार LED TV के बारे में बता रहे हैं।

Blaupunkt Gen Z40 इंच स्मार्ट टीवी
कीमत- 13,999 रुपये

Blaupunkt Genz कंपनी का ये स्मार्ट टीवी आपको 13,999 रुपये की कीमत में बाजार में मिल जाता है। इसमें आपको 40 इंच की फुल एडी डिस्प्ले  मिलती है। अगर इसके फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको 1920x1080 पिक्सल रेजॉलूशन वाली फुल एचडी स्क्रीन दी जाती है। साथ ही इसका ऑडियो सिस्टम 30 वॉट का साउंड आउटपुट देता है। ग्राहक को इस टीवी में 8जीबी स्टोरेज के साथ 60Hz का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट भी मिलता है। इसके अलावा इसमें एंड्रॉइड ओएस पर काम करने वाला सिंगल बैंड वाईफाई, यूट्यूब, नेटफ्लिक्स जैसे कई इनबिल्ट ऐप सुविधा भी मिलती है। इस टी.वी का मॉडल  BLA40BS570 नंबर है।

Micromax  Full HD LED TV
कीमत- 13,499 रुपये

माइक्रोमैक्स कंपनी का यह एलईडी टी.वी आपको 13,499 रुपये में मिलता है। इस एलईडी की 40 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है। माइक्रोमैक्स के इस टीवी में क्रिस्टल ल्यूमिनस कलर पोलराइजेशन टेक्नॉलजी होती है जो एलईडी की पिक्चर क्वालिटी को शानदार कर देता है। इसके ऑडियो फीचर में साउंड पॉवर बढ़ाने के लिए 10 वॉट के दो स्पीकर दिए जाते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो  HDMI पोर्ट और दो USB सॉकेट की सुविधा भी मिलती है। साथ ही इसमें VGA पॉर्ट  दिया गया है।

Vu 39 inch Full HD LED TV (H40D321)
कीमत- 14,499 रुपये

वीयू कंपनी का ये एलईडी टी.वी आपको  मार्केट में 14,499 रुपये में मिल जाता है। इस एलईडी का  मॉडल नंबर  VU H40D321 है। अगर इस एलईडी के फीचर की बात करी जाएं तो इसमें आपको 39  इंच की फुल एचडी स्क्रीन मिलती है। इसके अलावा इसकी साउंड क्वालिटी आपको 14 वॉट का ऑडियो आउटपुट देता है। इस एलईडी की खास बात है कि इसमें MPEG H.265 डीकोडर के साथ आता है, जो पिक्चर की क्वालिटी को कम किए बिना ही विडियो फाइल्स को कंप्रेस करता है।

MarQ 40 Inch Full HD LED TV
कीमत- 12,999 रुपये

MarQ कंपनी का यह एलईडी आपको 12,999 रुपये में मिलता है। इस एलईडी में पिक्चर  क्वालिटी के लिए 1920x1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन है। टीवी का व्यूइंग ऐंगल 178 डिग्री है। इसमें ग्राहक को साउंड क्वालिटी के लिए डॉल्बी डिजिटल साउंड टेक्नोलॉजी के 10 वॉट के स्पीकर  मिलते हैं। फ्लिकर फ्री व्यूइंग एक्पीरीयंस केलिए इसमें  60Hz का रिफ्रेश रेट भी होता है।

English summary :
The festive season has started in December. Christmas and New Year is coming in just a few days. People give gifts to each other on the occasion of this festival. At present, the craze is the highest for smart TV after smartphone. In order to enjoy movies more and more people are leaving TV and buying LED TV.


Web Title: christmas smartv gift idea Christmas Gifts, Xmas list of smart television full hd led tv under 1500

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे