CES 2020: वनप्लस ला रहा है खास तकनीक वाला स्मार्टफोन, रियर कैमरा हो जाएगा हाइड

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: January 8, 2020 13:02 IST2020-01-08T13:02:18+5:302020-01-08T13:02:18+5:30

OnePlus Concept One पहला फोन है जिसका बैक पैनल इलेक्ट्रॉनिक है। यानी कि कॉन्सेप्ट वन का कैमरा पिक्चर क्लिक करने के बाद अपने आप हाइड हो जाता है।

CES 2020 OnePlus Concept One invisible camera technology smartphone launch date price technical specification in hindi | CES 2020: वनप्लस ला रहा है खास तकनीक वाला स्मार्टफोन, रियर कैमरा हो जाएगा हाइड

वनप्लस ला रहा है खास तकनीक वाला Concept One स्मार्टफोन

Highlightsवनप्लस खास टेक्नोलॉजी से लैस Concept one स्मार्टफोन McLaren एडिशन को पेश किया हैकॉन्सेप्ट वन का कैमरा पिक्चर क्लिक करने के बाद अपने आप हाइड हो जाता है

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Oneplus ने चल रहे ट्रेड शो CES 2020 इवेंट में खास टेक्नोलॉजी से लैस कॉन्सेप्ट वन (Concept one) स्मार्टफोन McLaren एडिशन को पेश किया है। कंपनी ने इस डिवाइस के लिए ऑटोमोबाइल कंपनी मेकलेरन के साथ पार्टनरशिप की है।

इस फोन की खास बात यह है कि इसका बैक पैनल इलेक्ट्रॉनिक है। यानी कि कॉन्सेप्ट वन का कैमरा पिक्चर क्लिक करने के बाद अपने आप हाइड हो जाता है। कंपनी का दावा है कि फोन का कैमरा सिर्फ 0.7 सेकेंड में हाइड हो जाता है। लेकिन कंपनी ने इस फोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया है।

OnePlus Concept One स्मार्टफोन की खासियत

वनप्लस कॉन्सेप्ट वन मॉडल में इस्तेमाल होने वाली टेक्नोलॉजी McLaren 720एस स्पाइडर स्पोर्ट्स कार से प्रेरित है। इस कार को खास हार्ड-टॉप के साथ बनाया गया है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही यूजर को इस डिवाइस में लेदर पैनल मिलेगा।

इसके अलावा कंपनी ने अब तक इस डिवाइस की लॉन्चिंग डेट और स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं मिली है। OnePlus Concept One phone को लेकर कंपनी के सीईओ और फाउंडर पीट लाउ ने कहा कि यह कॉन्सेप्ट फोन भविष्य में स्मार्टफोन के रूप में एक खास प्रयोग है। कैमरा सेगमेंट में गायब होने वाला कैमरा डिजाइन एक नया प्रयोग है।

English summary :
Chinese smartphone company Oneplus introduced McLaren edition of Concept One smartphone equipped with special technology at the ongoing trade show CES 2020 event. The company has partnered with automobile company MakeLaren for this device.


Web Title: CES 2020 OnePlus Concept One invisible camera technology smartphone launch date price technical specification in hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे