फेसबुक पर लगा करोड़ों रुपये का जुर्माना, यूजर्स की निजी जानकारी बेचने का है आरोप

By रजनीश | Published: May 20, 2020 12:03 PM2020-05-20T12:03:00+5:302020-05-20T12:03:00+5:30

कनाडा के कॉम्पिटिशन ब्यूरो ने कहा कि फेसबुक ने थर्ड पार्टी डेवलपर्स के साथ यूजर्स की निजी जानकारी को शेयर किया है। इस मामले में फेसबुक का कहना था कि वह जांच के नतीजों से सहमत नहीं है, लेकिन इस मामले को सुलझाना जरूर चाहती है।

Canada Fines Facebook With Over $6 Million After Privacy Probe | फेसबुक पर लगा करोड़ों रुपये का जुर्माना, यूजर्स की निजी जानकारी बेचने का है आरोप

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsफेसबुक पर इस बात को लेकर जुर्माना लगाया गया है कि उसने यूजर्स की पर्सनल डिटेल की गोपनीयता बनाए रखने का झूठा दावा किया।यह जुर्माना अगस्त 2012 और जून 2018 के बीच निजता के उल्लंघन से जुड़े मामलों का ही एक हिस्सा है।

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक पर एक बार फिर लोगों की निजी जानकारी बेचने का बड़ा आरोप लगा है। इस कारनामे के लिए कनाडा में फेसबुक पर लाखों रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। कंपनी पर अनुचित तरीके से थर्ड पार्टी डेवलपर्स के साथ यूजर्स की निजी जानकारी साझा करने और उनकी डिटेल बेचने का आरोप लगा है। हालांकि फेसबुक ने इन आरोपों को खारिज किया है।

फेसबुक पर इस बात को लेकर जुर्माना लगाया गया है कि उसने यूजर्स की पर्सनल डिटेल की गोपनीयता बनाए रखने का झूठा दावा किया। यह जुर्माना अगस्त 2012 और जून 2018 के बीच निजता के उल्लंघन से जुड़े मामलों का ही एक हिस्सा है। इसके लिए फेसबुक पर लगभग 49 करोड़ रुपये (6.5 मिलियन डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है। 

कनाडा के कॉम्पिटिशन ब्यूरो ने कहा कि फेसबुक ने थर्ड पार्टी डेवलपर्स के साथ यूजर्स की निजी जानकारी को शेयर किया है। इस मामले में फेसबुक का कहना था कि वह जांच के नतीजों से सहमत नहीं है, लेकिन इस मामले को सुलझाना जरूर चाहती है।

कॉम्पिटिशन ब्यूरो ने कहा कि जांच में पाया गया कि फेसबुक के थर्ड पार्टी डेवलपर्स के साथ यूजर्स की जानकारी शेयर करने में गोपनीयता बरकरार रखने के उसके तरीके सही नहीं थे, जबकि उसने ऐसा करने का दावा किया था।

फेसबुक को साल 2016 के अमेरिकी चुनाव के दौरान फर्जी खबरों और कैंब्रिज एनालिटिका घोटाले में यूजर्स की पर्सनल जानकारी लीक करने के आरोपों के बाद काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। बाद में फेसबुक ने इस मामले में मांफी भी मांगी थी।

Web Title: Canada Fines Facebook With Over $6 Million After Privacy Probe

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे