BSNL लाया धमाकेदार ऑफर, ग्राहकों को हर 5 मिनट की कॉल पर मिलेंगे 6 पैसे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 1, 2019 11:54 AM2019-11-01T11:54:08+5:302019-11-01T11:54:08+5:30

BSNL cashback offer: बीएसएनल अपने कस्टमर्स के लिए एक अनोखा ऑफर लाई है, जिसके तहत 5 मिनट के वाइस कॉल के लिए मिलेंगे 6 पैसे

BSNL Subscribers Will Get 6 Paise cashback for Every Voice Call of 5 Minutes | BSNL लाया धमाकेदार ऑफर, ग्राहकों को हर 5 मिनट की कॉल पर मिलेंगे 6 पैसे

बीएसएनल अपने ग्राहकों को हर 5 मिनट की वाइस कॉल के लिए देगा 6 पैसे

Highlightsबीएसएनल अपने कस्टमर्स को हर मिनट की कॉल के लिए देगा 6 पैसेजियो ने हाल ही में दूसरे नेटवर्क पर आउटगोइंग कॉल के लिए लगाया था 6 पैसे/मिनट का चार्ज

रिलायंस जियो के अन्य नेटवर्क पर आउटगोइंग कॉल के लिए 6 पैसे/मिनट चार्ज करने के ऐलान के बाद अब भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनल) अपने यूजर्स को हर 5 मिनट की वाइस कॉल पर 6 पैसे का कैशबैक देगा। 

टेलिकॉम इंडस्ट्री में अपने तरह के इस पहले कदम के तहत बीएसएनएल, हर 5 मिनट की वाइस कॉल के लिए अपने उपभोक्ताओं के खाते में 6 पैसे क्रेडिट करेगा। 

बीएसएनएल की ये योजना उसके वायरलाइन, ब्रॉडबैंड और एफटीटीएच उपभोक्ताओं के लिए लागू होगी।

सरकार के स्वामित्व वाले बीएसएनएल का ये कदम ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक बेहतरीन योजना के रूप में देखा जा रहा है। सरकार ने हाल ही में घाटे में चल रही बीएसएनल और एमटीएनल को उबारने के लिए पैकेज की घोषणा की है।  

जियो के कस्टमर्स को अपनी ओर खींचेगा बीएसएनल!

हाल ही में जियो द्वारा अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 6 पैसे प्रति मिनट का चार्ज वसूलने के ऐलान के बाद उसके कस्टमर्स में नाराजगी देखने को मिली थी और रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियो के कई पोस्टपेट कस्टमर्स ने 6 पैस/मिनट आईयूसी चार्ज लगाए जाने के बाद दूसरे ऑपरेटर्स के साथ चले गए हैं। लेकिन अब बीएसएनएल 6 पैसे/मिनट के कैशबैक ऑफर से इन कस्टमर्स को अपनी ओर खींच सकता है।   
 
बीएसएनल के सीएफए डायरेक्टर विवेक बंजाल ने कहा, 'डिजिटल अनुभव के युग में, जहां उपभोक्ता वाइस और डेटा सेवाओं में उच्च स्तर की तलाश में हैं, हम कस्टमर्स को अपने अपग्रेडेड नेक्स्ट जेनरेशन नेटवर्क के साथ जोड़ना चाहते हैं।'

Web Title: BSNL Subscribers Will Get 6 Paise cashback for Every Voice Call of 5 Minutes

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे