BSNL के इस प्लान से Jio की हालत खराब, सिर्फ 3 रुपये में मिलेगा 1GB डेटा

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: September 13, 2018 04:27 PM2018-09-13T16:27:39+5:302018-09-13T16:27:39+5:30

BSNL ने अपने 241 रुपये वाले प्लान को रिवाइज करते हुए इसमें यूजर्स को अब 7 जीबी के बजाए 75 जीबी डेटा प्रति माह (30 दिन) तक देने की घोषणा की है।

BSNL revises Rs. 241 Recharge Plan to Offer 75GB Data, to Rival Reliance Jio | BSNL के इस प्लान से Jio की हालत खराब, सिर्फ 3 रुपये में मिलेगा 1GB डेटा

BSNL के इस प्लान से Jio की हालत खराब, सिर्फ 3 रुपये में मिलेगा 1GB डेटा

HighlightsBSNL के 241 रुपये वाले प्लान में अब मिलेगा 10 गुना अधिक डेटाBSNL के 27 रुपये वाले प्लान में अब मिलेगा 1.5 जीबी डेटा30 दिनों की वैधता के साथ आता है बीएसएनएल का यह प्लान

नई दिल्ली, 13 सितंबर: सरकारी टेलीकॅाम कंपनी BSNL ने जियो के सामने कठिन चुनौती खड़ी कर दी है। पब्लिक सेक्टर की कंपनियों ने अपने यूजर्स बढ़ाने के लिए कई लुभावने प्लान्स बाजार में उतारे हैं। वहीं दूसरे टेलीकॅाम कंपनियों को बीएसएनएल ने जोर-दार झटका दिया है। दरअसल BSNL ने अपने 241 रुपये वाले प्लान में बदलाव किया है। बीएसएनएल के इस प्लान में यूजर्स को 10 गुना अधिक डेटा मिलेगा ।

BSNL ने अपने 241 रुपये वाले प्लान को रिवाइज करते हुए इसमें यूजर्स को अब 7 जीबी के बजाए 75 जीबी डेटा प्रति माह (30 दिन) तक देने की घोषणा की है। यानी कि अब यूजर्स 2.5 डेटा प्रति दिन यूज कर पाएंगे। लेकिन इस प्लान में यूजर्स को वॉयस कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलेगी।

इस तरह से यह प्लान बाजार में तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है। जहां अन्य टेलीकॉम कंपनियां अपने प्लान को केवल 28 दिन की वैधता के साथ बाजार में उतार रहें है, वहीं BSNL इस प्लान में अधिक डेटा के साथ 30 दिन की वैधता ऑफर कर रहा है। ऐसे में बाजार में टफ कॉम्पिटिशन देने जा रहा है। बीएसएनएल ने इस प्लान को प्रोमोशन के तौर पर बाजार में उतारा है। इस प्लान का लाभ यूजर्स 10 सितंबर से लेकर 5 दिसंबर तक के बीच उठा सकते है।

इसके साथ ही BSNL ने अपने 27 रुपये वाले रीचार्ज प्लान को भी अपडेट किया है। अब इस प्लान के तहत यूजर्स को तीन दिनों के लिए 1.5 जीबी 2जी/3जी डेटा मिलेगा। इससे पहले इस प्लान के तहत सात दिनों के लिए 1 जीबी डेटा मिलता था।

वहीं, BSNL के 241 प्लान की टक्कर Reliance Jio के 198 रुपये के प्लान से होगी। इस प्लान के तहत यूजर्स को 2 जीबी 4 जी डेटा प्रतिदिन दिया जाता है। यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसका मतलब यह हुआ है कि इस प्लान के तहत कुल 56 जीबी डेटा मिलता है। डेटा के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन और जियो सब्सिक्रिप्शन मिलता है।

Web Title: BSNL revises Rs. 241 Recharge Plan to Offer 75GB Data, to Rival Reliance Jio

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे